भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। अक्षरा अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी के चलते चर्चा में रहती हैं। इन दिनों अक्षरा एक बार फिर से एमएमएस वायरल को लेकर सुर्खियों में आई हैं।
अक्षरा सिंह इससे पहले भी अपने अशलील एमएमएस क्लिप होने को लेकर खूब चर्चा में आईं थीं। इसन सब खबरों पर पहली बार अक्षरा ने अपनी चिप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस पूरे ममाले पर सफाई देते हुए अपनी बात रखी है।
धड़ल्ले से वायरल हो रहा है अक्षरा का एमएमएस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कथित तौर पर 31 साल की अक्षरा का एक आपत्तिजनक वीडियो क्लिप लीक हो गया है और वो टेलीग्राम, रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर किसी ने कहना शुरू कर दिया कि ये भोजपुरी क्वीन अक्षरा हैं। हालांकि, अक्षरा के फैंस एमएमएस लीक को लेकर काफी आहत हैं।
एक खास गुट उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है
अक्षरा सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, ‘एमएमएस वाली खबर बेबुनियाद है। साल 2018 से इंडस्ट्री का एक खास गुट उन्हें लगातार बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। ये सब मेरे साथ करियर के शुरुआती दिनों से हो रहा है, जब मैं स्ट्रगल कर रही थी। पहले मैं इन बातों को अनदेखा कर देती थी, लेकिन अब ऐसा लगता है कि मेरी इस चुप्पी का सबने गलत फायदा उठाना शुरू कर दिया है। अब इन चीजों को सहा नहीं जा सकता।’
लीगल एक्शन लूंगी
अक्षरा ने आगे कहा, ‘इन मामले में मैं लीगल एक्शन लूंगी। ये काम अगर कोई यूट्यूब व्लॉगर करता तो समझ आता कि उसने पैसे कमाने के लिए इस तरह की हद पार की है, लेकिन मुझे दिक्कत मीडिया हाउस और चैनल से है, जिन्होंने इस तरह की खबरें लिखीं। पानी सिर के ऊपर जा चुका है। ये लोग यही चाहते है कि मैं दूसरी आकांक्षा दुबे बन जाऊं और मैं भी उनकी तरह इन सब चीजों से तंग आकर फांसी लगा लूं, लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा। मैं हिम्मत नहीं हारूंगी।’