Thursday , January 2 2025

प्रियंका चोपड़ा के बाद अब सिंगर- कंपोजर अमाल मलिक ने बॉलीवुड को लेकर कही ये बात…

‘देसी गर्ल’ कहलाने वालीं प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिटाडेल’ को लेकर खबरों में हैं। फिल्म अप्रैल के आखिर में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिल्म के अलावा हाल ही में प्रियंका का एक इंटरव्यू काफी चर्चा में रहा, जिस में वो इस वजह का जिक्र कर रही हैं कि आखिर उन्होंने क्यों बॉलीवुड से दूरी बनाई? प्रियंका के बाद अब सिंगर व म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिकने बॉलीवुड पर रिएक्ट किया है और ट्वीट किया है। क्या है अमाल मलिक का ट्वीट… अमाल मलिक ने एचटी सिटी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये कुछ ऐसा है, जिसका मैं रोज सामना करता हूं। जब फैंस मुझसे पूछते हैं कि मैं बॉलीवुड की कई फिल्में क्यों नहीं करता? अब आप जानते हैं  बॉलीवुड में गुटबाजी, चाटुकारिता और पावरप्ले के बारे में सच्चाई को और अधिक बार सामने आने की जरूरत है…देखिए उन्होंने इस शानदार महिला के साथ क्या करने की कोशिश की…।’ क्या बोली थीं प्रियंका चोपड़ा… याद दिला दें कि प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में डैक्स शेफर्ड के साथ पॉडकास्ट ‘आर्मचेयर एक्सपर्ट’ में बॉलीवुड को छोड़ने को लेकर बात की थी। प्रियंका ने कहा था, ‘इंडस्ट्री में मुझे एक कोने में धकेला जा रहा था। मेरे पास लोग थे जो मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे।’प्रियंका ने आगे कहा था कि लोगों के साथ लॉबी गेम खेलना मुझे नहीं आता, मैं उस खेल को खेलने में अच्छी नहीं हूं इसलिए मैं राजनीति से थक गई थी और मैंने कहा कि मुझे एक ब्रेक की जरूरत है। इस समय म्यूजिक ने मुझे दुनिया के दूसरे हिस्से में जाने का मौका दिया। अमाल ने दिया ‘किसी का भाई किसी की जान’ का म्यूजिक  बता दें कि अमाल मलिक, अनु मलिक के छोटे भाई डब्बू मलिक के बड़े बेटे हैं। वहीं अमाल, अरमान मलिक के भाई हैं। याद दिला दें कि अमाल ने साल 2014 में सलमान खान की फिल्म जय हो से बतौर म्यूजिक कंपोजर डेब्यू किया था। फिल्म के 3 गानों का म्यूजिक उन्होंने दिया था। वहीं अमाल, इन दिनों फिल्म किसी का भाई किसी की जान के लिए चर्चा में हैं। अमाल म्यूजिक कंपोजर के साथ ही सिंगर भी हैं और कई हिट गानों को आवाज दे चुके हैं, जिस में ‘ओ खुदा’, ‘कौन तुझे’, ‘बुद्धू सा मन’ जैसे गानें शामिल हैं।

Check Also

…जब कमरे में बंद होकर रोने लगे थे विराट; पॉडकास्ट में वरुण धवन ने सुनाया कोहली का ये किस्सा

Virat kohli: विराट कोहली ने एक मैच में शतक लगाया, लेकिन उनकी टीम हार गई। …