पश्चिम चंपारण के मैनाटांड़ में 13 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना आई सामने
बिहार के पश्चिम चंपारण स्थित मानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में आर्केस्ट्रा देखने गए दो छोटे भाइयों को सोमवार की देर शाम 9:30 बजे बुलाने जा रही बहन (13 वर्ष) को जबरन अगवा कर दो युवकों ने बंधक बनाकर पूरी रात दुष्कर्म किया है। पीड़िता के घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर गेहूं के खेत में आरोपितों ने किशोरी से दुराचार की घटना को अंजाम दिया है।
हालांकि, पुलिस ने मामले में एक आरोपित शेख शमशाद (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। वह पीड़िता के गांव का ही रहने वाला है। वहीं, मास्क लगाए एक अन्य आरोपित की पहचान नहीं हो पाई है। पीड़िता को गंभीर हालत में मंगलवार की सुबह में इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि अभी पीड़िता की हालत में सुधार है। मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में बयान दर्ज कराया जाएगा। बताया जाता है कि पीड़िता के घर से करीब 500 मीटर उत्तर दिशा में अवस्थित खलिहान में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था। पीड़िता के दो छोटे भाई उम्र क्रमशः 11 वर्ष और 8 वर्ष आर्केस्ट्रा देखने के लिए गए थे।