Monday , January 6 2025

प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मिली धमकी…

प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धमकी दी गई है। कहा गया कि यदि उत्तराखंड में उनके संगठन से जुड़े लोगों पर केस हुए तो इसके लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार होंगे। रामनगर में होने वाली जी-20 बैठक को लेकर भी धमकी दी है। उत्तराखंड में सैकड़ों फोन नंबरों पर रिकॉर्डेड संदेश के जरिए इस तरह की धमकी दी गई। इसमें पन्नू ने रामनगर को खालिस्तान का हिस्सा बताते हुए बैठक के दौरान खालिस्तान के समर्थन में झंडे लगाने की बात कही। डीजीपी अशोक कुमार ने इसकी जांच के निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले अमृतसर में हुई जी-20 की बैठक से पहले भी इस तरह के कॉल आए थे। रामनगर में 28 से 30 मार्च जी20 की बैठक तय है। इस बीच रविवार को पन्नू की धमकी भरे रिकॉर्डेड कॉल से एकाएक हलचल शुरू हो गई। शाम के वक्त लोगों के पास विभिन्न भारतीय नंबरों से कॉल आनी शुरू हुई। इसमें पन्नू धमकी भरे अंदाज में पहले मेहमानों को बोल रहा है। संदेश में कहा गया है, ‘रामनगर भारत का हिस्सा नहीं बल्कि खालिस्तान का हिस्सा है। सिख फॉर जस्टिस रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट व बैठक के दौरान खालिस्तान के समर्थन में झंडे लगाएगा।’  डीजीपी अशोक कुमार ने देर रात एसटीएफ को जांच के निर्देश दिए। एसटीएफ कई नंबर ट्रेस कर रही है। 20 देशों के सौ मेहमान कल पहुंचेंगे रामनगर रामनगर में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन को मंगलवार की देर शाम तक बीस देशों के करीब 100 प्रतिनिधि (विशेषज्ञ)ढिकुली के ताज रिजॉर्ट पहुंच जाएंगे। प्रतिनिधियों को पंतनगर से ढिकुली तक लाए जाने वाले रूटों को जीरो जोन बनाया गया है। इन मेहमानों की सुरक्षा में यूएसनगर में 15 सौ और रामनगर में एक हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इस क्रम में पंतनगर एयरपोर्ट से रामनगर के क्षेत्र को छह जोन-15 सेक्टर में बांटा है।

Check Also

उत्तराखंड में शीतकालीन चारधाम यात्रा में पहुंचे रिकाॅर्ड श्रद्धालु, बारिश-बर्फबारी के बीच पहुंच रहे भक्त

उत्तराखंड सरकार ने इस बार पहली बार शीतकालीन चारधाम यात्रा का आयोजन करवाया है। इस …