जब भी हम ट्विटर या एलन मस्क का नाम लेते हैं, तो हमारे जेहन में जो पहले शब्द आते हैं, वो या तो सोशल मीडिया होता है या मस्क का कोई विवादित ट्वीट। मगर आपने कभी सोचा है कि ट्विटर क्या है और कैसे काम करता है। आज हम आपको ट्विटर से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है ट्विटर?
ट्विटर आज की तारीख में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। जिसपर हर रोज हजारों ट्वीट होते है और लाखों एक्टिव यूजर्स मिलते हैं।
इस प्लेटफॉर्म पर आप अपने विचारों को कुछ शब्दों में व्यक्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप छोटे-छोटे मैसेज शेयर करने के लिए मंच का उपयोग कर सकते हैं, लेटेस्ट न्यूज पढ़ सकते हैं, मशहूर हस्तियों का फॉलो कर सकते हैं और देश दुनिया में क्या चल रहा है, इसके बारे में जान सकते हैं।
कब हुई थी शुरुआत
मार्च 2006 में, जैक डोरसी, नोआ ग्लास, बिज स्टोन और इवान विलियम्स ने ट्विटर को क्रिएट किया था, जो मूल रूप से पॉडकास्टिंग टूल ओडियो (Odeo) का एक साइड प्रोजेक्ट था।
उस महीने, डॉर्सी ने पहला ट्वीट भेजा, जिसमें लिखा था, ‘जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर।’ यानी कि अब ट्विटर को 17 साल हो चुके हैं।
ट्विटर के को-फाउंडरजैक डोर्सी, 2006 में एक SMS-आधारित कम्युनिकेशंस प्लेटफॉर्म बनाने का एक विचार लेकर आए। जहां लोग केवल स्टेटस पोस्ट करके एक-दूसरे के साथ अपडेट रह सकें।
बाद में इसमें विकास हुआ और डोरसी, अपने सह-संस्थापक, इवान विलियम्स के साथ इसको अपने यूजर्स के लिए और रोचक बनाने के लिए विभिन्न विचारों पर मंथन किया।
बता दें कि पहले ट्विटर केवल 140-कैरेक्टर्स के स्टेटस अपडेट की अनुमति देता था, लेकिन अब यह सीमा 280-कैरेक्टर्स तक बढ़ा दी गई है। यानी कि इस SMS-आधारित प्लेटफॉर्म को अब सोशल मीडिया, ब्लॉगिंग और टेक्स्टिंग प्लेटफॉर्म में बदल गया है।
क्यों है उपयोगी?
इस प्लेटफॉर्म पर आप ट्वीट पोस्ट कर सकते हैं । जब आप अपने अकाउंट में लॉग इन कर लें, तो ‘What’s happening?’ वाले टेक्स्ट बॉक्स को देखें। आपके दिमाग में क्या है, इसे साझा करने के लिए आप इस बॉक्स का उपयोग कर सकते हैं।
इसके अलावा आप इमेज, GIF या पोल जोड़ सकते हैं।
लोकप्रिय कंटेंट पढ़ सकते है और अन्य लोगों का फॉलो कर सकते हैं।
अगर आप ट्विटर पर किसी खास व्यक्ति को फॉलो करना चाहते हैं, तो आपको सर्च बॉक्स में नाम टाइप करना होगा। अब उनके नाम पर क्लिक करने पर, आपको उनके प्रोफाइल पर निर्देशित किया जाएगा। यहां आप फॉलो बटन पर क्लिक करके इन्हें फॉलो कर सकते हैं।
अन्य लोगों के ट्वीट्स से जुड़ने के लिए आप उनके ट्वीट को रीट्वीट कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप उस ट्वीट को अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर कर रहे हैं ।
लोगों के ट्वीट्स पर लाइक या कमेंट कर सकते हैं।
ट्विटर फीचर्स की लिस्ट
प्रमोटेड ट्वीट्स – अप्रैल 2010
प्रमोटेड ट्रेंड्स- 2011
न्यूज -2013
मोमेट्स -अक्टूबर 2015
एक्सप्लोर- जनवरी 2017 (मोमेट्स की जगह आया)
2017 में ट्वीट की कैरेक्टर लिमिट 140 से 280 की गई
फ्लिट्स- नवंबर 2020
स्पेसेस (Spaces) – मई 2021
एलन मस्क के बाद कितना बदल गया ट्विटर
अक्टूबर 2022 में ट्विटर के कमान टेस्ला के CEO एलन मस्क ने संभाली। बता दें कि मस्क की ट्विटर डील 44 बिलियन डॉलर की थी। सबसे खास बात ये है कि मस्क के बाद ट्विटर की स्थिति में काफी परिवर्तन हुआ।
जहां मस्क ने कई नए फीचर्स की घोषणा की, जिसमें ब्लू टिक जैसे बड़े बदलाव शामिल हुए। वहीं ये अपने ट्वीट्स के चलते काफी चर्चा में रहे।
मस्क के आने के बाद से ट्विटर के ब्लू टिक को पैड कर दिया, जिसके बाद आपको अपने अकाउंट पर मिल रहे ब्लू टिक के लिए पैसा देना पड़ रहा है।
इसके साथ ही मस्क ने ब्लू टिक में भी कुछ बदलाव किए हैं। ट्विटर ने वेरिफकेशन अकाउंट को दिखाने के लिए कुल तीन रंग के चेक मार्क निर्धारित किए हैं। इसमें ग्रे टिक मार्क, गोल्डन टिक मार्क और ब्लू टिक मार्क शामिल है।
जहां ब्लू टिक का इस्तेमाल लोगों के लिए किया जा रहा है, वहीं गोल्ड चेक मार्क ये दिखाता है कि अकाउंट एक आधिकारिक बिजनेस अकाउंट है। इसका ग्रे चेक सरकारी संस्थानों, आधिकारिक या बहुपक्षीय संगठन को दर्शाता है।