Thursday , January 2 2025

विधान परिषद की रिक्त होने वाली पांच सीटों के ​चुनाव के लिए BJP ने प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान

विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक निर्वाचन कोटे से खाली होने वाली पांच सीटों पर 31 मार्च को चुनाव होना है। भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के बाद नामांकन शुरू हो गया है। भाजपा ने पांच सीटों में से चार के लिए शुक्रवार को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। इससे माना जा रहा है कि एक सीट भाजपा एनडीए के किसी सहयोगी को देगी। शिक्षक सारण स्नातक और कोसी शिक्षक सीट शामिल है। भाजपा ने वर्तमान एमएलसी अवधेश नारायण सिंह को गया स्नातक क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है, जबकि बाकी तीन सीटों पर नए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। भाजपा ने सारण स्नातक से पूर्व विधान पार्षद महाचंद्र सिंह, सारण शिक्षक सीट से धर्मेंद्र कुमार और कोशिश शिक्षक सीट से रंजन कुमार को प्रत्याशी बनाया है। बताया जा रहा है कि भाजपा ने गया शिक्षक सीट को सहयोगी दल लोजपा के लिए छोड़ दिया है। वहां से कई शिक्षण संस्थान चलाने वाले डीएन सिंह उम्मीदवार हो सकते हैं।

8 मई को खाली हो रहीं हैं पांच विधान परिषद की सीटें

चार बिहार विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल 8 मई को समाप्त हो रहा है, जबकि एक सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। यह सीट केदारनाथ पांडे के निधन से रिक्त हुई है। सीट सारण शिक्षक क्षेत्र की है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अधिसूचना के साथ ही प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। नामांकन की तिथि 13 मार्च तक है। 14 मार्च को नामों की स्क्रूटनी होगी 16 मार्च तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। 31 मार्च को मतदान होगा। मतदान के लिए सुबह आठ से शाम चार बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। पांच अप्रैल को चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। बता दें कि 8 मई, 2023 को जिन परिषद सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें गया स्नातक क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह, गया शिक्षक क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह, सारण स्नातक क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव और कोसी शिक्षक क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह शामिल हैं। वहीं केदारनाथ पांडेय के निधन की वजह से सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीट खाली हुई है। इस सीट पर उपचुनाव के तहत वोट डाले जाएंगे।

Check Also

केंद्र सरकार ने लगाया रोजगार मेला, PM Modi ने 71,000 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र

PM Modi Distributes 71,000 Appointment Letters in Employment Fair 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71,000 …