विधान परिषद की रिक्त होने वाली पांच सीटों के चुनाव के लिए BJP ने प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान
विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक निर्वाचन कोटे से खाली होने वाली पांच सीटों पर 31 मार्च को चुनाव होना है। भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के बाद नामांकन शुरू हो गया है। भाजपा ने पांच सीटों में से चार के लिए शुक्रवार को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। इससे माना जा रहा है कि एक सीट भाजपा एनडीए के किसी सहयोगी को देगी।
शिक्षक सारण स्नातक और कोसी शिक्षक सीट शामिल है। भाजपा ने वर्तमान एमएलसी अवधेश नारायण सिंह को गया स्नातक क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है, जबकि बाकी तीन सीटों पर नए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। भाजपा ने सारण स्नातक से पूर्व विधान पार्षद महाचंद्र सिंह, सारण शिक्षक सीट से धर्मेंद्र कुमार और कोशिश शिक्षक सीट से रंजन कुमार को प्रत्याशी बनाया है।
बताया जा रहा है कि भाजपा ने गया शिक्षक सीट को सहयोगी दल लोजपा के लिए छोड़ दिया है। वहां से कई शिक्षण संस्थान चलाने वाले डीएन सिंह उम्मीदवार हो सकते हैं।