Saturday , January 4 2025

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन विश्वविद्यालय ने 2023 सत्र के पंजीकरण आवेदन की तारीख को बढाया…

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन विश्वविद्यालय ने  (IGNOU)जनवरी 2023 सत्र के लिए नए प्रवेश और पुन: पंजीकरण प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख को फिर बढ़ा दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। अब उम्मीवार 10 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। ओडीएल के लिए रजिस्ट्रेशनडेट और मेरिट बेस्ट ओडीएल प्रोग्राम्स दोनों के लिए तारीख को बढ़ाया गया है। लेट फीस के साथ आवेदन का शुल्क 200 रुपए होगा। इससे पहले इसे 15 जनवरी और फिर 28 फरवरी, 2023 तक आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ाया गया था। जनवरी सत्र के लिए आवेदन करने की समय सीमा मूल रूप से 31 दिसंबर, 2022 निर्धारित की गई थी। विश्वविद्यालय ने अब तक तीन बार पुन: पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है। in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। IGNOU ADMISSIONS 2023: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें आवेदन स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ignouadmission.samarth.edu.in  और ignouiop.samarth.edu.in पर जाना होगा। स्टेप 2- अब होम पेज पर “IGNOU ADMISSIONS 2023” लिंक पर क्लिर करना होगा। स्टेप 3- यूजरनेम और पासवर्ड जैसे अपने क्रेडेंशियल्स भरें। स्टेप 4- अब आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म को पूरा करें।

Check Also

Chandan Gupta Murder Case : कासगंज के चंदन हत्याकांड में आया NIA कोर्ट का फैसला, 28 दोषियों को उम्रकैद

Kasganj Chandan Murder Case Verdict : लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने कासगंज के चर्चित चंदन …