Saturday , January 4 2025

एक मार्च को यूपी में एलपीजी गैस के रेट हुए जारी, यहां अपने शहर के गैस के दाम देखें-

आज मार्च महीने की पहली तारीख है और जैसा की हर महीने होता है कि पहली तारीख को कई चीजों के भाव घटते और बढ़ते है। इसमें कई आपके लिए बेहद जरूरी होती है जिसका सीधा असर आपके घर के बजट पर पड़ता है। शहर हो या गांव कूकिंग गैस के बिना जीवन मुश्किल है। हम सबकी रसोई कूकिंग गैस से ही चल रही है। तो आइये जानते हैं कि आपके अपने शहर में गैस का भाव क्या है। इंडियन ऑयल की बेवसाइट के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंडियन गैस का दाम 1140.5 रुपये प्रति सिलेंडर है। वहीं लखनऊ से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित कानपुर में इंडियन गैस का दाम 1118 रुपये है. नीचे आप यूपी के कुछ प्रमुख शहरों में गैस के दाम देख सकते हैं। लखनऊ 1140.5 रुपये कानपुर 1118 रुपये प्रयागराज 1156 रुपये वाराणसी 1166.5 रुपये गोरखपुर 1165 रुपये बरेली 1120.5 रुपये आगरा 1124.5 रुपये अगर हम पिछले महीने की बात करें तो फरवरी महीने में यूपी की राजधानी लखनऊ में गैस का भाव 14.2 किलो सिलेंडर का रेट 1190.5 रुपये था वहीं कानपुर में 1168 रुपये था।

Check Also

MahaKumbh 2025: 40 हजार रिचार्जेबल बल्बों से रोशन होगा मेला, बिजली पर 400 करोड़ खर्च करेगी UP सरकार

Prayagraj MahaKumbh 2025: महाकुंभ में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। सरकार ने इसके …