Saturday , January 4 2025

मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने नर्स भर्ती 2023 को लेकर एक नोटिफिकेशन किया जारी

मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एमपीपीईबी नर्स भर्ती 2023 को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 मार्च, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट  esb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कुल 4792 नर्स, फार्मासिस्ट, ऑर्थोपेडिक, टेक्नीशियन, पशु चिकित्सक व अन्य रिक्त पदों के लिए यह वेकैंसी निकाली है। इन रिक्त पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 15 मार्च, 2023 से शुरू हो जाएगी। आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 29 मार्च, 2023 तक है। वहीं फॉर्म में सुधार करने के लिए 3 अप्रैल, 2023 तक का समय दिया जाएगा। फॉर्म फीस-  सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 500 रुपए फॉर्म फीस के रूप में जमा करने होंगे। वहीं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को 250 रुपए फॉर्म फीस के रूप में जमा करने होंगे। परीक्षा ट्य समयसारिणी के अनुसार 17 जून, 2023 को दो पालियों में सम्पन्न होगी। पहले पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक चलेंगी। वहीं दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से लेकर 5 बजे तक चलेंगी। आयु सीमा-  रिक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 साल होनी चाहिए। एससी/एसटी और ओबीसी व महिलाओं को 5 साल की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

Check Also

Chandan Gupta Murder Case : कासगंज के चंदन हत्याकांड में आया NIA कोर्ट का फैसला, 28 दोषियों को उम्रकैद

Kasganj Chandan Murder Case Verdict : लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने कासगंज के चर्चित चंदन …