Monday , December 16 2024

जोशीमठ भू-धंसाव आपदा प्रभावितों के लिए पुनर्वास व मुआवजा नीति का ड्राफ्ट हुआ तैयार

जोशीमठ भू-धंसाव आपदा प्रभावितों के लिए पुनर्वास व मुआवजा नीति का ड्राफ्ट तैयार हो गया है। इसे आगामी 15 फरवरी की कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव लाया जा रहा है। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग ने ड्राफ्ट में आपदा प्रभावितों को 75 वर्ग मीटर जमीन मुहैया कराने और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्लूडी) दरों के आधार पर भवन का मुआवजा देने की सिफारिश की है। तैयार ड्राफ्ट के अनुसार प्रभावितों के पास विकल्प होगा कि वो या तो जमीन लेकर स्वयं अपना भवन बनाए या फिर सरकार द्वारा बनाए जाए वाले भवनों को चुने। उधर प्रशासन ने मलारी इन होटल के आगे का मार्ग खोल दिया है। होटलों को तोड़े जाने के चलते सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग को 12 जनवरी को बंद कर दिया था। जिसे 31 दिन बाद छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए सोमवार को दोपहर बाद शुरू कर दिया गया है।

Check Also

UP में बारिश… बिहार में सताएगा कोहरा, 10 जिलों में लुढ़का पारा, पढ़ें वेदर अपडेट

UP Bihar Weather Update: दिसंबर महीने की 12 तारीख आ चुकी है और ठंड ने …