Saturday , January 4 2025

फ्लिपकार्ट पर इस समय iPhone 14 पर लगभग 14,000 रुपये का मिल रहा डिस्काउंट..

अगर आप आईफोन लवर्स हैं तो यह खबर आपके लिए है। ऐपल ने पिछले साल अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन iPhone 14 को भारत में 79,000 रुपये में लॉन्च किया था। लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इस समय iPhone 14 पर लगभग 14,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, फोन पर आपको बंपर बैंक ऑफर और अपने पुराने फोन के बदले 20,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इस तरह आपके फोन की कीमत और भी कम हो जाएगी। आइए जानते हैं फोन पर मिलने वाले सारे ऑफर्स के बाद फोन की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से। iPhone 14 पर 13,901 रुपये की छूट iPhone 14 पर मिल रहे 13,901 रुपये की छूट के बाद आपके फोन की कीमत सिर्फ 65,999 रुपये हो जाती है। वहीं ICICI Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से लेनदेन करने पर आपको 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है। इसके अलावा फोन पर आपको 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है जिससे आपके फोन की कीमत 44,999 रुपये (65,999-20,000-1,000) रह जाती है। ध्यान दें, फोन पर मिलने वाला एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने फोन के कंडीशन पर डिपेंड करता है। सिनेमैटिक मोड से लैस है iPhone 14 ऐपल के iPhone 14 में 2532X1170 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। वहीं फोन को पॉवर देने के लिए इसमें A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। ऐपल का ये फोन 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है जबकि फोन का कलर प्रोडक्ट रेड है। इसके अलावा, फोन में 12MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जबकि फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए भी 12MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन सिनेमैटिक मोड से लैस है जिससे आप 30fps और 24fps पर 4K कैप्चर कर सकते हैं।

Check Also

Audi ने 2024 में बेची 5816 कारें, भारत में पूरा हुआ 1 लाख यूनिट का आंकड़ा

Audi ने साल 2024 में 5,816 कारे भारत में बेची हैं। चौथी तिमाही में कंपनी …