Monday , January 6 2025

इस दिशा में रखें अपना म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स…

फेंगशुई के अनुसार घर का हर एक कोना जीवन के विभिन्न पहलुओं से जुड़ा होता है। घर के अंदर प्रवेश करने के बाद दूर बाएं कोना धन से संबंधित हैं वहीं दूर दाहिना कोना रिलेशनशिप से जुड़ा हुआ है। घर के उन क्षेत्रों में कुछ खास वस्तुओं को रख देने से एक खास तरह की ऊर्जा उत्पन्न होती है जो उस जगह के माहौल को शांत और खुशनुमा बनाएं रखने में मदद करती है। आइए जानते हैं घर के किस कोने में रखें कौन सी खास फेंगशुई आइटम जिससे घर के अंदर पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो लगातार बना रहे।
घर के अंदर घुसते ही पहला बायां कोना ज्ञान, मध्य की जगह करियर और दायां कोना फ्रेंड और ट्रेवल के लिए है। इससे कुछ आगे बढ़ने पर बायां कोना परिवार और स्वास्थ्य को और दायां कोना बच्चों और क्रिएटिविटी को प्रदर्शित करता है। धन- फेंगशुई के अनुसार घर के धन क्षेत्र में ताजे फूलों या जेड का एक पौधा लगाएं। जिससे आपके घर में रखी तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहें और आपको कभी भी आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़ें। रिलेशनशिप- घर के दाएं कोने अगर आप अपना लिविंग रूम बनाते हैं तो उस कमरे में दो एक जैसी कुर्सियां या एक जोड़ी तकिये रखें। या उस क्षेत्र में आप लवबर्ड्स, तितली या दो पेड़ों की एक ऐसी फोटो लगाएं जो आपस में जुड़ी हुई हों। बच्चे और क्रिएटिविटी- अगर आपके घर में कोई भी छोटा बच्चा नहीं है तो अपने अंदर छिपे बच्चे को बाहर आने दें और उस क्षेत्र में बोल्ड वॉलपेपर या चॉकबोर्ड पेंट कर दें। फ्रेंड और ट्रेवल- घर के इस कोने में अपनी सबसे पसंदीदा जगह का मैप लगाएं या उस जगह की फोटो लगाएं जहां आप जाना चाहते हैं। इस एरिया को दोस्तों के साथ बिताएं खूबसूरत पलों की तस्वीरों से सजाएं। करियर- अपने पैशन या अपने काम से संबंधित किसी भी चीज को इस एरिया में रखें। संगीत में रुचि रखने वाले लोग इस क्षेत्र में अपना म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स रख सकते हैं। ज्ञान- ध्यान करने के लिए यह जगह सबसे उचित साबित होगी। पढ़ने के लिए इस जगह का इस्तेमाल करें या इसके साथ ही साथ आप ऐसी जगह पर किसी के साथ ज्ञानवर्धक चर्चा भी कर सकते हैं।

Check Also

Maharashtra: एकनाथ शिंदे ने CM पद से दिया इस्तीफा, शिवसेना बोली- मोदी-शाह का फैसला सर्वमान्य

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री …