Friday , January 10 2025

प्रीमियम टेक कंपनी सैमसंग ने अपनी लेटेस्ट Samsung Galaxy S23 Series को किया लॉन्च

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की ओर से Galaxy Unpacked इवेंट में लेटेस्ट Samsung Galaxy S23 Series लॉन्च कर दी गई है। इस सीरीज में तीन डिवाइसेज Galaxy S23 Ultra, Galaxy S23+ and Galaxy S23 शामिल हैं और इनकी भारतीय मार्केट में कीमत सामने आ गई है। इन डिवाइसेज की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है और ऐसा करने पर ढेरों ऑफर्स भी मिल रहे हैं। कंपनी की प्रीमियम Galaxy Watch और Buds2 को कॉम्बो ऑफर में बड़ी छूट पर खरीदा जा सकता है। भारत में इतनी है Galaxy S23 Series की कीमत Galaxy S23 में 8GB रैम दी गई है और इसके दो वेरियंट्स 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ आते हैं। इन दोनों की कीमत क्रम से 74,999 रुपये और 79,999 रुपये रखी गई है। इस फोन को फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लेवेंडर कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। दूसरे Galaxy S23 Plus की कीमत 256GB और 512GB स्टोरेज वेरियंट्स के लिए क्रम से 94,999 रुपये और 104,999 रुपये रखी गई है। इसमें भी 8GB रैम मिलती है और यह फैंटम ब्लैक के अलावा क्रीम कलर में खरीदा जा सकता है। वहीं, Galaxy S23 Ultra को 12GB रैम के साथ तीन वेरियंट्स में उतारा गया है। इसमें 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वाले मॉडल्स को क्रम से 124,999 रुपये; 134,999 रुपये और 154,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह डिवाइस फैंटम ब्लैक, क्रीम और ग्रीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।  हालांकि, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे रेड, ग्रेफाइट, लाइम और स्काई ब्लू कलर ऑप्शंस में भी खरीदा जा सकेगा। प्री-बुकिंग करवाने पर मिलेगा इन ऑफर्स का फायदा अल्ट्रा मॉडल के लिए प्री-बुकिंग करवाने वाले ग्राहकों को 4,999 रुपये के स्पेशल प्राइस पर Galaxy Watch4 LTE Classic और Galaxy Buds2 खरीदने का मौका दिया जा रहा है। वहीं, Galaxy S23 Plus की प्रीबुकिंग करने वाले ग्राहक 4,999 रुपये के स्पेशल प्राइस पर Galaxy Watch4 BT खरीद सकते हैं। इसी तरह Galaxy S23 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 5000 रुपये के स्टोरेद अपग्रेड का विकल्प मिलेगा। ऑनलाइन चैनल्स पर इन ग्राहकों को 8,000 रुपये तक के बैंक कैशबैक का फायदा सभी मॉडल्स पर मिलेगा। सबसे पहले प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से वायरलेस चार्जर और ट्रैवल एडॉप्टर भी गिफ्ट के तौर पर दिए जा रहे हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन डिवाइसेज के लिए प्री-बुकिंग की जा सकती है। ऐसे हैं Galaxy S23 Series के स्पेसिफिकेशंस नए डिवाइसेज में बड़ा QHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले 120Hz हाई-रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1750nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। इनपर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा मिलती है। नए फोन्स में क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है और IP68 रेटिंग के अलावा Android 13 पर आधारित OneUI 5.0 सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। Galaxy S23 Ultra में 200MP+12MP+10MP+10MP का क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, बाकी दो मॉडल्स में 50MP+12MP+10MP कैमरा सेटअप दिया गया है। सभी में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 12MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। Galaxy S23 और Galaxy S23 Plus में क्रम से 3900mAh और 4700mAh बैटरी दी गई है। तीसरे Galaxy S23 Ultra मॉडल में बड़ी 5000mAh बैटरी मिलती है। इन स्मार्टफोन्स को कंपनी 4 बड़े सॉफ्टवेयर अपग्रेड्स देगी और फ्लैगशिप मॉडल को S-पेन सपोर्ट के साथ उतारा गया है।

Check Also

‘Google बाबा’ रोज सुबह 5 मिनट सुनाएंगे बड़ी खबरें…नया AI फीचर करेगा कमाल, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Google New AI Feature: गूगल आपके लिए जल्द ही एक और कमाल का AI फीचर …