तिरुपति बाला जी मंदिर की तर्ज में काशी विश्वनाथ मंदिर में भी अब मिलेगा प्रसाद…
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने रविवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र का निरीक्षण कर महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। मंदिर कांफ्रेस हाल में बैठक में अफसरों से कहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का भी अपना प्रसाद तैयार कराया जाए।
प्रसाद का स्वाद, गुणवत्ता और सामग्री भी प्रसाद परंपराओं से ही जुड़ी हो। उन्होंने धाम परिसर के सभी भवनों का नामकरण वैदिक आधार पर करने का निर्देश दिया। पार्किंग व मंदिर का कल्चरल कैलेंडर बनाने का निर्देश दिया। रत्नेश्वर महादेव मंदिर के संबंध में भी जानकारी ली।
इस दौरान वाराणसी डिजिटल गैलरी से संबंधित संस्था की ओर से प्रोजेक्टर से फ्यूचरिस्टिक आर्टिफिशियल कांसेप्ट के संबंध में जानकारी दी गई। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने भविष्य में मंदिर परिसर का ले-आउट व कल्चरल कैलेंडर बनाने, प्रसाद को अद्वितीय रूप देने, भविष्य में पार्किंग व्यवस्था व विशालाक्षी मंदिर जाने के रास्ते को चौड़ा करने के बारे में जानकारी दी।
मंदिर की व्यवस्था के बारे में बताते हुए कहा, धाम परिक्षेत्र के अधिकतर भवनों का टेंडर हो चुका है। उन्होंने मर्णिकर्णिका व हरिश्चंद्र घाट पर बनने वाले प्रोजेक्ट के बारे में भी बताया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने आगामी महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव को जानकारी दी।
मुख्य सचिव ने इससे पहले श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का दर्शन-पूजन किया। शक्तिपीठ विशालाक्षी मंदिर में भी शीश नवाया। भवनों का निरीक्षण करते हुए गंगा घाट तक गए। मां गंगा को प्रणाम किया। डीएम एस. राजलिंगम, एडीजी जोन राम कुमार आिद मौजूद रहे।