Sunday , January 5 2025

जानिए कैसे हुई महाराष्ट्र को सोलापुर में 12 हिरणों की मौत, पढ़े वजह

महाराष्ट्र के सोलापुर में पुल से कूदने के बाद 12 हिरणों की जान चली गई। पुलिस ने कहा कि सोलापुर जिले में सोलापुर-मंडरूप बाईपास रोड पर एक पुल से कूदने के बाद बारह हिरण अपनी जान से हाथ बैठ। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और हिरणों के शवों को राजमार्ग से दूर ले जाया गया, पुलिस ने कहा।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उदय सिंह पाटिल ने कहा, “सोलापुर जिले में सोलापुर-मंद्रुप बाईपास रोड पर एक पुल से कूदने के कारण घायल होने के बाद बारह हिरणों की मौत हो गई। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और हिरणों के शवों को राजमार्ग से हटा दिया गया।” ट्रैफिक से घबराकर पुल से कूदे हिरण बताया जाता है कि बीते शनिवार को झुंड सड़क पर भटक गया था और फंसे होने के बाद ट्रैफिक से बचने के लिए घबराहट में पूल से कूद गया। इस घटना के बाद 12 हिरणों की जान चली गई।

Check Also

Mahakumbh में आतंकी हमले की धमकी, प्रयागराज में सुरक्षा में क्या-क्या बदलाव?

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों द्वारा खास इंतजाम किया …