Tuesday , January 7 2025

पाकिस्तान में हुआ भयानक सड़क हदसा, 39 लोगो की गई जान

 पाकिस्तान के सुदूर बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को एक तेज रफ्तार यात्री बस के पुल के खंभे से टकराकर खड्ड में गिर जाने से कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने कहा कि 48 यात्रियों को लेकर वाहन क्वेटा से कराची की ओर जा रहा था।  सहायक आयुक्त अंजुम ने मीडिया को बताया कि यह दुर्घटना लासबेला इलाके में तेज गति के कारण हुई।

मरने वालों की बढ़ सकती है संख्या

सहायक आयुक्त अंजुम ने कहा कि तेज रफ्तार वाहन लासबेला के पास यू-टर्न लेने के दौरान एक पुल के खंभे से टकरा गया और उसमें आग लग गई। उन्होंने कहा कि तीन लोगों को बचा लिया गया है, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक हमजा अंजुम ने बताया है कि एक बच्चे और एक महिला समेत बस में सवार तीन लोगों को जीवित रेस्क्यू कर लिया गया है। इन तीनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स उनका उपचार कर रहे हैं। बस में कुल कितने यात्री सवार थे, इस संबंध में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।  

Check Also

रविचंद्रन अश्विन की ‘इंटरनेशनल विदाई’ को CSK ने बना दिखा खास, इस अंदाज में दिया ट्रिब्यूट

Chennai Super Kings: भारतीय क्रिकेट के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अचानक ही अपने संन्यास …