लखनऊ में गुडंबा पुलिस ने रेस्टोरेंट की आड़ में संचालित हो रहे अवैध हुक्का बार पर मारा छापा, पढ़े पूरी ख़बर
लखनऊ में गुडंबा पुलिस ने रेस्टोरेंट की आड़ में संचालित हो रहे अवैध हुक्का बार पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं संचालक की तलाश की जा रही है। इस दौरान हुक्का, सेंटेड तम्बाकू, हुक्का पाइप, चोरकोल आदि सामग्री बरामद हुई है।
इंस्पेक्टर गुडंबा आलोक राय के मुताबिक रिंग रोड स्थित पनोरमा टेरिश कैफै में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने छापेमारी की कैफै में कुछ लोग खा पी रहे थे। वहीं दो व्यक्ति किनारे बैठे थे, जो पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया। जिनकी पहचान मलिहाबाद बहेलिया निवासी सुखवीर सिंह (25) व मलिहाबाद नजर नगर के अजीत कुमार (20) के रूप में हुई। पूछताछ में गिरफ्त में आए दोनों आरोपितों ने पनोरमा टेरिश कैफे के कर्मचारी होने की बात कबूल की। संचालक की तलाश में दबिश दी जा रही है। मौके से एक हुक्का, तीन हुक्का पाइप, एक पैकेट चोरकोल, फ्लेवर तत्बाकू आदि सामान मिला है।