Friday , January 10 2025

पाकिस्तान के इन शेहरों की घंटों तक गुल रही बिजली, पढ़े पूरी ख़बर

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के महत्वपूर्ण हिस्सों, लाहौर और कराची में कई घंटों तक बिजली गुल रही। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रीक्वेंसी कम होने की वजह से आज सुबह 7:34 बजे बिजली व्यवस्था में व्यापक खराबी आ गई। पाकिस्तानी सराकर के ऊर्जा मंत्रालय का कहना है कि सिस्टम मेंटेनेंस का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। जियो न्यूज के मुताबिक, “बलूचिस्तान को बिजली की आपूर्ति करने वाली सभी ट्रांसमिशन लाइनें ट्रिप हो गई हैं।” पाकिस्तानी बिजली विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शहर के विभिन्न हिस्सों से कई बार बिजली गुल होने की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इस समय कराची का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा बिना बिजली के है। इस बीच, पाकिस्तानी अधिकारी बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। क्वेटा इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी के मुताबिक, गुड्डू से क्वेटा जाने वाली दो ट्रांसमिशन लाइनें ट्रिप हो गईं। इसमें कहा गया है कि क्वेटा समेत बलूचिस्तान के 22 जिले बिना बिजली के हैं। लाहौर और कराची के कई इलाकों में भी बिजली गुल होने की सूचना मिली थी। इस्लामाबाद में 117 ग्रिड स्टेशन बिना बिजली के हैं। साथ ही पेशावर में भी बिजली गुल हो गई है। 2021 में भी हुई थी बिजली गुल 2021 में दक्षिणी पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित एक बिजली संयंत्र में तकनीकी खराबी के कारण एक सेकंड से भी कम समय में बिजली संचरण प्रणाली की फ्रीक्वेंसी 50 से 0 तक अचानक गिर जाने के कारण ब्लैकआउट हो गया। इसका व्यापक प्रभाव पड़ा जिससे पूरी बिजली व्यवस्था बंद हो गई। एक दिन बाद बिजली बहाल हुई।  

Check Also

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का …