Saturday , January 4 2025

दिल्ली में 24 से 27 जनवरी तक बारिश होने के असार…

मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में 24 से 27 जनवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है। शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार से शुक्रवार के बीच हल्की बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। शुक्रवार को भी अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री रहा। दिल्ली में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। वहीं अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री के बीच रहेगा। मौसम वैज्ञानिक महेश पालावत के अनुसार दिल्ली में अगले कुछ दिन तक तापमान सामान्य के आस-पास रहेगा।

तीन दिन बेहद खराब श्रेणी में रहेगी की हवा

राजधानी दिल्ली का प्रदूषण स्तर महज 24 घंटे के भीतर एक बार फिर बेहद खराब श्रेणी में चला गया। सफर के मुताबिक, अगले तीन दिनों में प्रदूषण से हल्की राहत मिलने के आसार हैं। शुक्रवार शाम को जहां दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 217 दर्ज किया गया था, वहीं शनिवार शाम को यह 306 पर पहुंच गया।

 

Check Also

UP में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, बिहार में बर्फीली हवाओं ने किया नए साल का स्वागत, पढ़ें IMD का अपडेट

Weather Forecast: यूपी और बिहार में अगले कुछ दिनों में ठंड के तेवर और ज्यादा …