देश में कम हुए कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना के 145 मामले
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को अपडेट किए गए कोविड आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटे के दौरान 145 नए कोरोनो संक्रमण के मामले दर्ज किए हैं। जबकि सक्रिय मामले घटकर 1,946 हो गए हैं और कोविड मामले की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,81,650) दर्ज हुई। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में मरने वालों की संख्या 5,30,728 है। अगर दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें को वो 0.08 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.08 प्रतिशत दर्ज हुई है।
मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों, कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत रह गया है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.81 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में सक्रिय कोविड-19 मामलों में 16 मामलों की कमी दर्ज की गई है। कोविड से ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,48,976 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत रह गई है।