Saturday , January 4 2025

जोशीमठ में आई आपदा को लेकर हाईअलर्ट मोड पर हुई धामी सरकार…

जोशीमठ में आई आपदा को लेकर सरकार हाईअलर्ट मोड में आ गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूरे ऑपरेशन की कमान खुद संभाल ली है। शुक्रवार देर रात तक सीएम ने अधिकारियों से जोशीमठ की स्थिति और सुरक्षा-बचाव के हर मुमकिन कदम पर बारीकी से मंथन किया। सीएम ने अधिकारियों को दो टूक कहा कि जोशीमठ का धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व है। यहां होने वाले कार्यों को आपदा प्रबंधन के नियमों के तहत कराया जाए। लोगों की आजीविका प्रभावित न हो, इसका विशेष तौर पर ख्याल रखा जाए।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%A6%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%AB%E0%A5%8D%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A6-1024x768.webp

सीएम ने प्रभावितों की मदद के लिये एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ की पर्याप्त व्यवस्था करने व आवश्यकता पड़ने पर हेली सेवा का इंतजाम रखने के निर्देश भी दिए। कहा कि तात्कालिक एक्शन प्लान के साथ ही दीर्घकालीन कार्यों में भी लंबी प्रक्रिया को समाप्त करते हुए डेंजर जोन के ट्रीटमेंट, सीवर तथा ड्रेनेज जैसे कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसमें सरलीकरण त्वरित कार्रवाई सबसे बड़ा मूलमंत्र होना चाहिए।

सीएम ने चिकित्सा उपचार की सभी सुविधाओं की उपलब्धता पर जोर देते हुए कहा कि जरूरी होने पर एयरलिफ्ट की सुविधा का भी इंतजाम करें। मौके पर एसीएस राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव शैलेश बगौली, सचिन कुर्वे, दिलीप जावलकर, पुलिस महानिरीक्षक- एसडीआरएफ रिद्विम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

600 घरों में आई है दरार
जोशीमठ की जमीन में धंसाव के कारण लगभग 6 सौ घरों में दरार आई है। डेंजर जोन में आने वाले इलाके के लोगों को तत्काल घर खाली कराने का आदेश दिया गया है। सीएम के आदेश के बाद जोशीमठ में युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद जोशीमठ के 6 सौ परिवारों को एयरलिफ्ट करने की योजना है।

Check Also

UP में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, बिहार में बर्फीली हवाओं ने किया नए साल का स्वागत, पढ़ें IMD का अपडेट

Weather Forecast: यूपी और बिहार में अगले कुछ दिनों में ठंड के तेवर और ज्यादा …