8 टिन्डे अच्छे से धो कर छील कर वापस अच्छे से धो कर कपड़े से पोंछ लीजिये. अब पेन में 1 बड़े चम्मच तेल डाल कर गरम कीजिये. गरम तेल में 1/2 छोटी चम्मच जीरा और 1/2 पिंच हींग डाल कर फ्लेम को लो कर दीजिये. इन्हें हल्का भूनिये.
फिर इसमें टमाटर-हरी मिर्च-अदरक (1 टमाटर, 1 हरी मिर्च और 1/2 इंच अदरक) का पेस्ट, 1/2 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर, 1.5 छोटी चम्मच धनिया पाउडर, 1.5 छोटी चम्मच सौंफ पाउडर और 1 छोटी चम्मच कशमीरी लाल मिर्च पाउडर डालिये. फ्लेम को मीडियम करके इन्हें अच्छे से मिलाते हुए भूनिये.
हल्का भुन जाने पर इसमें 1 बड़े चम्मच कसूरी मेथी क्रश करके डालिये. इन्हें अच्छे से मिला कर इसमें 1/4 छोटी चम्मच अमचूर पाउडर और 1/4 छोटी चम्मच गरम मसाला और 3/4 छोटी चम्मच नमक डाल कर अच्छे से मिला कर फ्लेम बंद कर दीजिये.
मसाले को प्लेट में निकाल कर ठंडा कीजिये. मसाले के ठंडा होने पर एक टिन्डा लीजिये और इसे क्रौस लगाते हुए काटिये, नीचे से थोड़ा छोड़ देना है. फिर इसमें चारों तरफ मसाला भरिये. इसी तरह बाकी टिन्डे भी काट कर मसाला भरकर रख दीजिये.
अब पेन में 2 बड़े चम्मच तेल डाल कर गरम कीजिये. तेल को पेन में एक जैसा फैला कर टिन्डे इसमें सिकने के लिये रखिये. इन्हें ढक कर लो फ्लेम पर 3-4 मिनट पकाएं. समय पूरा होने पर इन्हें पलट कर वापस ढक कर 3-4 मिनट पकाएं. इसी तरह टिन्डे पलट-पलट कर ढक कर चारों ओर से पकाएं.
चारों ओर से अच्छे से सिक जाने पर इसमें बचा हुआ मसाला और 2-3 बड़े चम्मच पानी डालिये. इन्हें अच्छे से मिला कर वापस ढक कर 4-5 मिनट पकाएं. 5 मिनट बाद इन्हें खुले ही ग्रेवी के हल्का गाढ़ा होने तक पकाएं. साथ ही इसमें थोड़ा हरा धनिया डाल कर अच्छे से मिला दीजिये. इस तरह भरवा टिन्डे बनकर तैयार हो जाएँगे. इन्हें परोसिये और इनके स्वाद का आनंद लीजिये.
सुझाव
मसाले को लो फ्लेम पर भूनना है.
टिन्डे लो फ्लेम पर पकाने हैं.