Saturday , January 4 2025

अभी उत्तराखंड नहीं पहुंचा है कोरोना वायरस का नए वेरिएंट बीएफ 7…

चीन सहित दुनिया के कई देशों में तबाही मचा रहा कोरोना वायरस का नए वेरिएंट बीएफ 7 अभी उत्तराखंड नहीं पहुंचा है। राज्य में पॉजिटिव सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में नए वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। राज्य की नवनियुक्त स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.विनीता शाह ने मंगलवार को बताया कि राज्य में अभी कोरोना का नया वेरिएंट नहीं आया है।
सरकार नए वेरिएंट से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए 14 पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेसिंग कराई गई थी। सभी सैंपलों में ओमीक्रोन वेरिएंट मिला है । स्वास्थ्य महानिदेशक ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्तर तक विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती करना है। इसके लिए अगले सप्ताह से यू कोड वी पे योजना के तहत विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती का काम शुरू किया जाएगा। राज्य में अब एमबीबीएस डॉक्टरों की कमी नहीं है। इसके बाद अब विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती पर विशेष फोकस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों को कुछ शर्तों के साथ मनचाहा वेतन देने की योजना है। हमारा प्रयास है कि जिला स्तर और मेडिकल कॉलेज में गंभीर बीमारियों के मरीज ही आएं।  

Check Also

उत्तराखंड में शीतकालीन चारधाम यात्रा में पहुंचे रिकाॅर्ड श्रद्धालु, बारिश-बर्फबारी के बीच पहुंच रहे भक्त

उत्तराखंड सरकार ने इस बार पहली बार शीतकालीन चारधाम यात्रा का आयोजन करवाया है। इस …