भारत में पाया गया कोविड-19 का एक्सबीबी.1.5 वैरिएंट, सामने आए इतने मामले
भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकाग) के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना के मामलों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार कोविड-19 के एक्सबीबी.1.5 वैरिएंट के पांच मामले भारत में पाए गए हैं। इंसाकाग के मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक, पांच में से तीन मामले गुजरात में और एक-एक कर्नाटक और राजस्थान में पाया गया है।एक्सबीबी.1.5 स्ट्रेन, ओमिक्रोन एक्सबीबी वैरिएंट का एक करीबी है, जो ओमिक्रोन बीए.2.10.1 और बीए.2.75 सबवैरिएंट्स का पुन: संयोजक है। अमेरिका में कुल मामलों में 44 प्रतिशत मामले एक्सबीबी और एक्सबीबी.1.5 के हैं। इंसाकाग ने कहा है कि कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट और इसकी उप-वंशावली भारत में सबसे ज्यादा प्रचलित है। वहीं एक्सबीबी पूरे देश में सबसे प्रचलित उप-वंश है।