Saturday , January 4 2025

कंझावला कांड में  सामने आए नए तथ्य, जानें क्या

दिल्ली के कंझावला में शनिवार देर रात कार से टक्कर के बाद लड़की के साथ सड़क पर हुई दरिंदगी के मामले में पुलिस जांच में नया मोड़ आ गया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि घटना के दौरान मृतका अंजलि के साथ स्कूटी पर उसकी एक सहेली भी मौजूद थी, लेकिन कार से टक्कर के बाद उसे हल्की चोटें आईं और डर के कारण घटनास्थल से भाग गई थी। जबकि अंजलि टक्कर के बाद कार के सामने गिरी और एक्सेल में पैर फंसने से आरोपी उसे 12 किलोमीटर घसीटते रहे।
पुलिस ने सोमवार शाम दूसरी युवती को खोजकर उससे घटना के बारे में जानकारी ली। मंगलवार को औपचारिक रूप से उसका बयान दर्ज किया जाएगा। मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों ने घटना से कुछ घंटों पहले होटल में हुई बर्थडे पार्टी में दूसरी युवती के मौजूदगी की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले लड़कियां होटल में बर्थडे पार्टी में गई हुई थीं। पार्टी में मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इस मामले पर बढ़ती राजनीतिक सरगर्मी को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा से घटना के बारे में जानकारी ली और विस्तृत जांच के आदेश दिए। सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री ने पुलिस कमिश्नर को मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने और विस्तृत रिपोर्ट जमा करने को कहा है। गृहमंत्री से आदेश के बाद पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने मामले में जांच के लिए स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह को जिम्मा सौंपा है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी घटना की जांच के संबंध में पुलिस अधकारियों से बात की। क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी पुलिस पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया है। दिल्ली सरकार द्वारा गठित एक मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को शव का पोस्टमॉर्टम किया है। पांच लोगों को पूछताछ और क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों ने बताया है कि कार के अंदर लाउड म्यूजिक बजने के चलते उन्हें बाहर की आवाज नहीं सुनाई दी, जिसके चलते ये हादसा हुआ। पुलिस आरोपियों के दावों की जांच के लिए कार की टेक्निकल और फॉरेंसिक जांच कराएगी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर डमी के जरिये क्राइम सीन रीक्रिएट किया जा सकता है। पीड़िता के साथ यौन शोषण के बारे में अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद इसका खुलासा हो पाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले के संबंध में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों के खिलाफ नए आरोप जोड़े जा सकते हैं। पीड़िता के परिवार को जांच के बारे में अपडेट किया जा रहा है। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए सभी सबूत इकट्ठा करेगी कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले। उन्होंने कहा कि महिला के शरीर की स्थिति दिखाने वाला एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आया, जिससे यह अफवाह फैल गई कि पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया गया था, लेकिन इसकी पुष्टि अब तक डॉक्टरों से नहीं की है।

Check Also

BJP विधायक पर चलाईं गोलियां, लखीमपुर में पत्नी संग वॉक पर निकले थे, बाल-बाल बचे

यूपी के लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक सौरभ सिंह पर फायरिंग हो गई। हमले में …