Monday , December 16 2024

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने दिया ये बड़ा बयान, कहा…

पटना में बीजेपी के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ कोई गठबंधन नहीं बन सकता है। हर नेता अपनी अलग यात्रा निकाल रहा है। राहुल गांधी की अलग यात्रा चल रही है, नीतीश कुमार अलग यात्रा निकाल रहे हैं। कोई एक दूसरे को नेता मानने को तैयार नहीं है। राहुल की यात्रा में ना तो अखिलेश शामिल हुए और ना ही मायावती है। ऐसे में पीएम मोदी के खिलाफ कोई नया गठबंधन नहीं बन सकता।
इससे पहले सुशील मोदी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा था कि नीतीश को ना तो राहुल गांधी ने अपनी यात्रा में बुलाया और न सोनिया गांधी को पंजाब चुनाव के बाद मिलने का वक्त देने की बात याद रही। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को भी पद ग्रहण किए 2 महीने हो गए। लेकिन नीतीश कुमार को बुलावा नहीं आया। वहीं शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने खुद को पीएम उम्मीदवार की रेस से बाहर बताया था। जिसके बाद सुशील मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि सीएम हताश हैं इसीलिए खुद को पीएम रेस से बाहर बता रहे हैं। और किसी ने उनको भाव नहीं दिया। विपक्षी एकता का जो गुब्बारा उड़ा था वो अब फुस्स हो गया है। पीएम की महत्वाकांक्षा के चलते ही नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़ा था।

Check Also

UP में बारिश… बिहार में सताएगा कोहरा, 10 जिलों में लुढ़का पारा, पढ़ें वेदर अपडेट

UP Bihar Weather Update: दिसंबर महीने की 12 तारीख आ चुकी है और ठंड ने …