Saturday , January 4 2025

नया साल लाया कोरोना पर राहत की खबर, जानें क्या

नये साल की शुरुआत का लोगों ने हर्षोल्लास और उल्लास से स्वागत किया है। साल का पहला दिन कोरोना पर राहत की खबर लेकर भी आया है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पहले दिन देश में कोरोना के काफी कम केस दर्ज हुए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट गिरकर एक प्रतिशत से भी कम हो गई है और रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 98.8 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1209 लोगों ने रिकवरी की है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 265 नए केस सामने आए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट गिरकर एक प्रतिशत से भी कम 0.17 प्रतिशत हो गई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी एक प्रतिशत से गिरकर 0.15 प्रतिशत है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 2706 है। 220 करोड़ पार वैक्सीनेशन स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार भी दिखाई दे रही है। अब तक कुल 220.10 करोड़ के पार वैक्सीनेशन हो चुका है। इसमें 95.13 करोड़ लोग कोरोना की दूसरी खुराक और 22.40 करोड़ बूस्टर डोज लगा चुके हैं। वहीं, देशभर में पिछले 24 घंटे में 64239 लोगों ने वैक्सीन लगाई। सरकार ने कोरोना टेस्टिंग भी की तेज नए वैरिएंट BF.7 और XBB 1.5 की दस्तक के साथ ही सरकार ने देशभर में कोरोना टेस्टिंग बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में 157671 लोगों की कोरोना जांच हुई। अभी तक देश में 91.09 करोड़ बार कोरोना टेस्ट हो चुके हैं।

Check Also

Vijay Hazare Trophy: 10 छक्कों के दम पर श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक, इस टीम की कर दी हालत खराब

Vijay Hazare Trophy 2024: मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी तूफानी बैटिंग से कोहराम …