Thursday , January 2 2025

चोरों ने उड़ाई बीडीओ साहब की स्कॉर्पियो, पढ़े पूरी ख़बर

बिहार के बेगूसराय नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 17 लालपट्टी टोले से शुक्रवार की रात कार सवार चोर गिरोह ने स्थानीय निवासी मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड में पदस्थापित बीडीओ पंकज कुमार की स्कॉर्पियो चोरी कर  सनसनी फैला दी। गाड़ी का नंबर बीआर 11 टी 7049  है। यह गाड़ी   बीडीओ के ससुर सहरसा जिले के सौर बाजार के गोलमा निवासी चरित्र पासवान के नाम निबन्धित है।
चोरी गया स्कॉर्पियो बीडीओ के निवास स्थान एन एच 327 से सटे उत्तर दिशा में बाउंड्री के पास लगा हुआ था। यहां दिन रात सैकड़ों गाड़ियों का  जाना आना जाना लगा रहता है। बीडीओ के निवास के निचले तल्ले में डॉ बीएन पासवान का निजी नर्सिंग होम भी है, जहाँ रोगी और परिजन भी देर तक आते – जाते रहते हैं। वारदात सीसीटीवी में कैद घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और बीड़ी के निवास में लगे सीसीटीवी को खंगाला है। सीसीटीवी में  दिखता है कि छोटे कार पर सवार चोर गिरोह रात लगभग दो बजे स्कार्पियो के पास आकर रुकता है। दो चोर निकल कर गाड़ी के सेंसर के लॉक को खोलकर चुराए गए स्कार्पियो को पश्चिम दिशा की ओर चला कर फरार हो जाते हैं। इस संबंध में स्कॉर्पियो कार ड्राइवर लालपट्टी निवासी पप्पू कुमार ने बताया कि शुक्रवार की लगभग आठ बजे रात उन्होंने कुमारखंड से बीडीओ को साथ लाकर गाड़ी को बाउंड्री के पास लगाकर वापस अपने घर चले गए थे। गाड़ी की चाबी उन्होंने बीडीओ को दे दी थी। थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल का उन्होंने खुद से  मुआयना किया है। सीसीटीवी को भी खंगाला गया है। चोरी की वारदात को लेकर अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस मामले की अपने स्तर से छानबीन कर रही है

Check Also

Mahakumbh में आतंकी हमले की धमकी, प्रयागराज में सुरक्षा में क्या-क्या बदलाव?

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों द्वारा खास इंतजाम किया …