Saturday , January 4 2025

इस वजह से पटना में 4 चक्कर काट कर कोलकाता वापस लौटा स्पाइस जेट का विमान

पटना में घने कोहरे का असर विमान सेवाओं पर देखा जा रहा है। शुक्रवार को घने कोहरे के बीच पहुंचा स्पाइस जेट का दिल्ली-पटना विमान कमजोर दृश्यता से रनवे पर नहीं उतर सका। विमान को हवा में चार चक्कर लगाने पड़े, लेकिन इसके बाद भी दृश्यता में सुधार नहीं हुआ तो इसे कोलकाता के लिए डाइवर्ट कर दिया। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि विमान संख्या एसजी 8721 सुबह 9.55 बजे पटना के हवाई क्षेत्र में पहुंच गया था, लेकिन एटीसी से संवाद करने के बाद विमान के उतरने की स्थिति न बनी। विमान कोलकाता के लिए डाइवर्ट होने के बाद यह दोपहर 1.55 बजे पटना में आ सका। इस बीच इस विमान से दिल्ली जाने वाले यात्री पटना एयरपोर्ट ही फंसे रहे। यात्रियों के हंगामे के बाद सीआईएसएफ बलों ने उन्हें शांत कराया। पटना से उड़ान भरने के क्रम में भी यह फ्लाइट चार घंटे 35 मिनट की देरी से उड़ सकी। इस दौरान आने-जाने मिलाकर कुल 250 यात्रियों की हवाई यात्रा फजीहत भरी रही।
सवा ग्यारह बजे आई पहली फ्लाइट पटना में कमजोर दृश्यता से सवा ग्यारह बजे पहली फ्लाइट उतर सकी। इसके अलावे लगभग एक दर्जन विमान देर से आये। आने-जाने वाली फ्लाइटों को मिलाकर कुल दो दर्जन विमानों की लेटलतीफी ने यात्रियों को काफी परेशान किया। विमान कहां से कहां तक लेट यूके717 दिल्ली-पटना डेढ़ घंटे 6ई6719 हैदराबाद-पटना 45 मिनट 6ई2769 दिल्ली-पटना 42 मिनट जी 8274 1 बेंगलुरू-पटना 27 मिनट एसजी757 पुणे-पटना 55 मिनट 6ई2425 दिल्ली-पटना एक घंटा एसजी480 दिल्ली-पटना सात घंटे एसजी768 बेंगलुरु-पटना नौ घंटे जी8131 दिल्ली-पटना एक घंटे दस मिनट 6ई6735 मुंबई-पटना आधे घंटा 6ई6383 दिल्ली-पटना एक घंटा पटना की ट्रेनें कोहरे में लेट हो रही हैं। इससे प्लेटफॉर्म पर ठंड में ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। शुक्रवार को तेजस राजधानी समेत एक दर्जन ट्रेनें पटना जंक्शन पर विलंब से आईं। कुछ ट्रेनें नियमित रूप से देरी से आ रही हैं। इससे उन ट्रेनों पर लेटलतीफी का टैग लगता जा रहा है। हर दिन लेट रहने वाली ट्रेनों में मगध, ब्रह्मपुत्र मेल, श्रमजीवी एक्सप्रेस व अन्य कई ट्रेने हैं। ये ट्रेनें रहीं विलंब तेजस राजधानी एक्सप्रेस एक घंटा संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस एक घंटा मगध एक्सप्रेस छह घंटे पूर्वा एक्सप्रेस एक घंटे 25 मिनट अजीमाबाद एक्सप्रेस छह घंटे श्रमजीवी एक्सप्रेस छह घंटे वास्कोडिगामा एक्सप्रेस आठ घंटे लोकमान्य तिलक एक घंटा आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस चार घंटे ब्रह्मपुत्र मेल पांच घंटे आनंद बिहार मधुपुर हमसफर एक्स. दो घंटे

Check Also

Mahakumbh में आतंकी हमले की धमकी, प्रयागराज में सुरक्षा में क्या-क्या बदलाव?

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों द्वारा खास इंतजाम किया …