Friday , October 25 2024

 कंबोडिया के इस होटल में लगी भीषण आग, हादसे में हुई 11 लोगों की मौत

दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश कम्बोडिया के पोइपेट के एक होटल के कसीनो में भीषण आग लग गई। आगजनी के बाद लोगों को होटल से नीचे कूदते देखा गया। आगजनी और भागने की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हुए हैं। थाई बचावकर्मियों ने कहा कि बुधवार को कंबोडिया के एक कसीनो में लगी भीषण आग से बचने के लिए पीड़ितों ने जलती हुई इमारतों से छलांग लगा दी।
बचावकर्ताओं ने कहा कि कम से कम 11 लोग मारे गए। पोइपेट में ग्रांड डायमंड सिटी होटल और कैसीनो में लगी आग से मरने वालों की संख्या अधिक होने की आशंका है। पोइपेट थाईलैंड की सीमा से लगा शहर है। कंबोडिया के आपातकालीन विभाग और बचाव दल के अधिकारी ने कहा कि कुछ पीड़ितों की मौत धुएं में दम घुटने से हुई है। उन्होंने कहा, “जब हम पहुंचे, तो हम अंदर नहीं जा सके क्योंकि आग पहले ही (ज्यादातर) इमारतों को अपनी चपेट में ले चुकी थी।” अधिकारियों के अनुसार, इस अग्निकांड में लगभग 700 थाई नागरिकों को बचाया गया और थाईलैंड के अस्पतालों में भेजा गया है। घटनास्थल के वीडियो और फोटो से पता चलता है कि आग बहुत भयावह थी। उसने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया था। आग की वजह से पूरे इलाके में धुआं भर चुका था। एक अधिकारी ने बताया कि होटल से कूदने की वजह से कई लोगों की टांगें टूट गई हैं। अधिकारी के मुताबिक आग होटल के बेसमेंट में लगी फिर यह देखते ही देखते ऊपरी मंजिल तक फैल गई। तेज हवा चलने की वजह से आग की लपटें भयानक हो गईं और यह जल्दी ही अन्य हिस्सों में पहुंच गईं।  

Check Also

बिना प्लेन में बैठे 27 देश घूम आए दो दोस्त, चौंका देगी ट्रैवल की कहानी

27 Countries Travel: दो दोस्तों ने कई देशों की यात्रा करके एक अनौखा रिक़र्ड बना …