Tuesday , September 17 2024

इस वजह से महिला प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और फडणवीस ने की मुलाकात…

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक नितेश राणे ने एक महिला प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने की मांग की है।
राणे ने कहा, “लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून की मांग के लिए संगठनों द्वारा बहुत सारे मोर्चा निकाले जा रहे हैं। महिला प्रतिनिधिमंडल के साथ हमने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस से कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश की तरह धर्मांतरण विरोधी कानून बनाने का अनुरोध किया है।” उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों ही मांगों को लेकर बहुत सकारात्मक थे। उन्होंने आश्वासन दिया है कि आने वाले महीनों में लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाएगा।” फडणवीस ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि राज्य सरकार जबरन धर्मांतरण के खिलाफ विभिन्न राज्यों में बने कानूनों का अध्ययन करेगी। फडणवीस ने ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून के बारे में पूछे गए सवालों पर कहा था, ‘हमने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन हम इस संबंध में विभिन्न राज्यों द्वारा बनाए गए कानूनों का अध्ययन करेंगे।’  

Check Also

विश्व कप जीत का जश्न पटना में भी, बारिश थमते ही तिरंगा लेकर बाहर निकले लोग

टीम इंडिया की जीत के वक्त के कुछ इलाकों में बारिश हो रही थी। कुछ …