Sunday , January 5 2025

इन दो कंपनियों ने बढ़ाये अपने दूध के दाम…

मदर डेयरी की ओर से दूध के दाम बढ़ते ही आंचल ने भी अपने रेट बढ़ा दिए हैं। आंचल ने फिलहाल सिर्फ देहरादून में दो रुपये प्रति लीटर के हिसाब से कीमत में इजाफा किया है। अन्य जिलों में भी जल्द रेट बढ़ाए जाएंगे। देहरादून में आंचल दूध 66 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मदर डेयरी ने मंगलवार से दूध के दाम में बढ़ोतरी की,जबकि आंचल के रेट बुधवार यानी आज से लागू होंगे।
दूध की हर श्रेणी में प्रति लीटर दो रुपये का इजाफा किया गया है। इसके चलते फुल क्रीम दूध 66,टोंड दूध 53, डबल टोंड दूध 47 रुपये/लीटर हो गया है। डेयरी विकास विभाग के जेडी जयदीप अरोड़ा ने बताया कि देहरादून में मदर डेयरी के हिसाब से ही आंचल ने भी अपने दूध के दाम में वृद्धि कर दी है। उधर, डेयरी कारोबार के जुड़े अरुण कोठारी ने बताया कि संभवत अमूल के रेट भी एक दो दिन में बढ़ जाएंगे। पनीर 25 रुपये महंगा दूध के दाम बढ़ने के साथ आंचल का पनीर भी प्रतिकिलो 25 रुपये तक महंगा हो गया है। पनीर के दो सौ ग्राम का पैकेट अब 85 रुपये में मिलेगा। हालांकि दही, मट्ठा, छाछ और खुले में बिकने वाले पनीर के दाम नहीं बढ़े हैं।  

Check Also

उत्तराखंड में शीतकालीन चारधाम यात्रा में पहुंचे रिकाॅर्ड श्रद्धालु, बारिश-बर्फबारी के बीच पहुंच रहे भक्त

उत्तराखंड सरकार ने इस बार पहली बार शीतकालीन चारधाम यात्रा का आयोजन करवाया है। इस …