मध्य प्रदेश के इन शेहरों विभाग ने ज़ारी किया शीतलहर का अलर्ट …
पहाड़ों की ओर से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते मध्य प्रदेश के मौसम मने भी बदलाव देखने को मिला है। इसके चलते प्रदेश के कुछ जिलों में शीतलहर जैसे हालात बन गए। साथ ही अभी आने वाले दिनों में भी शीतलहर के लिए अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि नए साल में पारा तेजी से गिरेगा। ऐसे में 31 दिसंबर के जश्न में ठंड खलल डाल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में ग्वालियर, छतरपुर और दतिया में शीतलहर की संभावना जताई गई है. वहीं, सोमवार को ग्वालियर और नौगांव का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस कप पहुंच गया। वहीं प्रदेश के अधिकतर दिलों में पासा न्यूनत 11 डिग्री औसत बना हुआ है। इसके साथ ही प्रदेश में अगले दो से तीन दिन तक ऐसे ही ठंड बनी रहेगी। इतना ही नहीं, अभी आगे और भी पारा गिरने की आशंका है।
26 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने से हो रहा है। वहीं अफगानिस्तान में बना एक पश्चिमी विक्षोभ गुरुवार 29 दिसंबर को उत्तर भारत में पहुंचेगा। उससे उत्तरी इलाकों में बर्फवारी होगी, जिस कारण अगले एक दो दिन में मध्य भारत में कड़ाके की ठंड होगी।
मौसम विभाग के अनुसार, 27 दिसंबर को मौसम में थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव हो सकता है। यही हाल नए साल की शुरूआत तक रहने के संकेत हैं। उत्तरी एमपी को छोड़कर बाकी जगह ठंड के तेवर बहुत तीखे नहीं हैं।
आज का तापमान
भोपाल: अधिकतम – 26 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम – 11 डिग्री सेल्सियस
इंदौर: अधिकतम – 27 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम – 11 डिग्री सेल्सियस
ग्वालियर: अधिकतम – 22 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम – 6 डिग्री सेल्सियस
जबलपुर: अधिकतम – 27 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम – 13 डिग्री सेल्सियस