Saturday , July 27 2024

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने घने कोहरे को देखते हुए ज़ारी की गाइडलाइन, पढ़े पूरी ख़बर

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने घने कोहरे को देखते हुए इस हफ्ते की शुरुआत में गाइडलाइन जारी की थीं। वाहनों से होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसमें कहा गया कि यूपी में रात में नहीं चलेंगी परिवहन निगम की बसें। कोहरे के कारण दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लिया गया निर्णय यात्रियों की सुरक्षा के लिए है और रात की सेवाओं के ऑनलाइन आरक्षण को अगले 1 महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है। कोहरा हटने के बाद यूपी परिवहन की बसें चलेंगी।
यह सुनिश्चित करने के लिए सभी क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रात 8:00 बजे से 12:00 बजे तक बस स्टेशनों पर कैंप करेंगे ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इस महीने की शुरुआत से ही यूपी में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति का अनुमान लगाया था और धीरे-धीरे इसमें सुधार होने की भविष्यवाणी की थी। वहीं कुछ दिनों से यूपी के कई शहरों में सुबह घने कोहरे में घिरी दिखी। ऐसे में सरकार ने वाहनों के लिए गाइडलाइन जारी की है जिससे कोहरे में चलने वाले वाहनों को सड़क हादसे से बचाया या रोका जा सके। ये हैं गाइडलाइन क्या करें – धीमी गति में वाहन चलाएं तथा अपनी लेन में ही चलें – . वाहन की हेड लाइट को लो बीम पर ही जलाएं – शून्य दृश्यता की स्थिति में पेंटेड लेन मार्किंग (सफेद पट्टी) के सहारे वाहन चलाएं – . फॉग लाइट तथा डी-फॉगर का इस्तेमाल करें – वाहन में वाइपर चालू हालत में, विंड शील्ड तथा खिड़की के शीशे साफ रखें – वाहन मोड़ने से पहले कम से कम 10 सेकेंड के लिए दाएं / बाएं इंडिकेटर का इस्तेमाल करें – व्यावसायिक वाहनों/ ट्रैक्टर-ट्रॉली में मानकानुसार रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगाएं – एक वाहन से दूसरे वाहन के मध्य उचित दूरी रखते हुए वाहन चलाएं – आपातकाल की स्थिति में टोल फ्री नंबर – 108 एवं 112 पर संपर्क करें – अन्य जानकारी और मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-1800-151 पर भी संपर्क कर सकते हैं क्या न करें – तेज गति से वाहन चलाना – ओवरटेकिंग करना – हेडलाइट हाई बीम पर जलाना – वाहन चलाते समय तेज गति से म्यूजिक बजाना – वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना – सड़क पर कहीं भी गाड़ी खड़ी कर देना – नींद, थकान एवं नशे की दशा में वाहन चलाना

Check Also

वाराणसी: सपा नेता विजय यादव के घर में घुसकर ताबड़तोड़ की फायरिंग

वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर किसी विवाद को लेकर गोली चल …