Thursday , January 2 2025

जानें कोरोना के नए वैरिएंट पर क्या बोले झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता…

चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से तीसरी लहर की आशंका पैदा हो गई है। राजधानी दिल्ली में कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत की खबर के बाद सरकार अलर्ट है। कहा जा रहा है कि संक्रमण के मामलों में तेजी से उछाल की वजह दरअसल कोरोना का बीएफ-7 वैरिएंट है जो तेजी से लोगों को संक्रमित करता है। प्रधानमंत्री ने भी आपात बैठक बुलाई है। इस बीच झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर यदि आती है तो राज्य उससे लड़ने के लिए तैयार है। सरकार के पास सारे इंतजाम हैं।
चीन में बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की सुर्खियों के बीच ट्वीट कर कहा कि दुनिया के कई देशों में कोविड के बढ़ते मामलों ने चिंता पैदा की है। कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह गंभीर है। हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि चीन में जिस प्रकार से कोरोना के मामले आ रहे हैं, इस वजह से राज्य अलर्ट है। झारखंड में कोरोना का केस नहीं पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड में फिलहाल कोरोना का कोई केस नहीं है। लेकिन, एहतियातन सरकार ने सारी तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि हम राज्य में जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन भी लगाई जा चुकी है। कोबास 6800 लगाया गया है। राज्यभर में कम से कम 15 स्थानों पर आरटी-पीसीआर मशीन लगाई गई है। 110 से ज्यादा पीएसए प्लांट लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पूरा महकमा तैयार है। हमने कोरोना के साथ सामंजस्य बिठाना सीख लिया है। किसी भी हालात के लिए तैयार हैं।  

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …