राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे और भाजपा सांसद स्मृति ईरानी को पराजित करेंगे- अजय राय
कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने कहा है कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे और भाजपा सांसद स्मृति ईरानी को पराजित करेंगे। इस दौरान वह शब्दों की मर्यादा भूल कर, ईरानी पर अशोभनीय टिप्पणी कर बैठे। कहा कि उनके कार्यकाल में वहां की जनता को कुछ नहीं मिला। वह सोमवार को राबर्ट्सगंज स्थित शाही पैलेस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। अजय राय ने कहा कि प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव का परिणाम चौंकाने वाला होगा।
कांग्रेस के प्रत्याशी भाजपा को भारी मतों से पराजित करेंगे। इसका सीधा प्रभाव लोकसभा चुनाव में दिखाई देगा। कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक की भारत जोड़ो यात्रा को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। इससे साफ हो चुका है कि राहुल गांधी ही देश के अगले पीएम होंगे।
उन्होंने कहा कि मैं भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती देता हूं कि उन्हें अबकी वाराणसी से लोकसभा चुनाव में परास्त करूंगा। मोदी जब पीएम नहीं थे तब मुझे उनके खिलाफ 76 हजार वोट मिले थे। जब वह पीएम रहते हुए चुनाव लड़े तो मुझे एक लाख 54 हजार मत मिले। इस बार उन्हें हार का मुंह देखना होगा।