Saturday , January 4 2025

पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर किया हमला, कहा…

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार के अर्ध सत्य ही इतने डरावने हैं कि पूरे सत्य तो उत्तराखंड को हिला कर रख देंगे। पूर्व सीएम ने अंकिता हत्याकांड, भर्ती घोटाले से लेकर विधानसभा भर्ती प्रकरण को लेकर भाजपा को घेरा। रावत ने कहा कि भाजपा के दोस्त कहते हैं कि हरीश रावत अर्ध सत्य कहते हैं।
जबकि हकीकत ये है कि भाजपा सरकार के अर्ध सत्य ही इतना नग्न और डरावने हैं कि पूरा सत्य तो उत्तराखंड को हिला कर रख देगा। अंकिता का वास्तविक हत्यारा वीआईपी कौन है। हाकम सिंह का हाकम कौन है, इसका पूरा सच जानना चाहते हैं।  

Check Also

UP में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, बिहार में बर्फीली हवाओं ने किया नए साल का स्वागत, पढ़ें IMD का अपडेट

Weather Forecast: यूपी और बिहार में अगले कुछ दिनों में ठंड के तेवर और ज्यादा …