Sunday , January 5 2025

बिहार के अधिकांश शहरों ने प्रदूषण के मामले में दिल्ली को भी छोड़ा पीछे, खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI 

बिहार में वायु प्रदूषण की स्थिति भयावह हो गयी है। एक भी शहर ऐसा नहीं है जहां सांस लेना सुरक्षित है। राज्य के अधिकांश शहरों ने प्रदूषण के मामले में राजधानी दिल्ली को काफी पीछे छोड़ दिया है।  मंगलवार को राजधानी पटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, कटिहार, पूर्वी चंपारण, छपरा,समस्तीपुर, पूर्णिया और  दरभंगा में वायु गुणवत्ता यानि AQI खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। सबसे ज्यादा प्रदुषण दरभंगा में देखा गया है जहां मंगलवार को एक्यूआई 476 पाया गया।
नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को सुबह 6 बजे दरभंगा  में AQI सबसे ज्यादा 476 दर्ज किया गया। जो कि खतरनाक श्रेणी में है। । देश की राजधानी दिल्ली में भी एक्यूआई अधिकतम 300 है। वहीं, बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को 440 एक्यूआई दर्ज किया गया।  राजधानी पटना के सभी इलाकों की हवा सांस लेने लायक नहीं है। बिहार के सभी शहरों में 13 दिसंबर 2022 को सुबह 7 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) यहां देखें-
शहर स्थान AQI हवा कैसी है
अररिया खरहिया बस्ती 322 खराब है
आरा डीएम ऑफिस 333 बहुत खराब है
औरंगाबाद गुरुदेव नगर 250 बहुत खराब है
बेगूसराय आनंदपुर 449 खतरनाक है
बेतिया कमलनाथ नगर 443 बहुत खराब है
भागलपुर कचहरी चौक 383 बहुत खराब है
मायागंज 399 बहुत खराब है
बिहारशरीफ डीएम कॉलोनी 350 बहुत खराब है
बक्सर सेंट्रल जेल डाटा नहीं है
छपरा दर्शन नगर 424 बहुत खराब है
दरभंगा टाउन हॉल 476 खतरनाक है
गया कलेक्टर ऑफिस 304 बहुत खराब है
करीमगंज 335 खतरनाक है
राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान 142 अच्छी नहीं है
हाजीपुर ओद्योगिक क्षेत्र 335  खराब है
कटिहार मिर्चाईबाड़ी 420 बहुत खराब है
किशनगंज एसडीओ ऑफिस 325 खराब है
मंगुराहा वन विभाग गेस्ट हाउस 167 ठीक है
मोतिहारी गंडक कॉलोनी 402 बहुत खराब है
मुंगेर टाउन हॉल 346 बहुत खराब है
मुजफ्फरपुर बुद्दा कॉलोनी 427 बहुत खराब है
दाउदपुर कोठी 413 बहुत खराब है
डीएम ऑफिस 387 खराब है
पटना दानापुर डीआरएम ऑफिस 377 बहुत खराब है
शिकारपुर हाई स्कूल 382 बहुत खराब है
तारामंडल
मुरादपुर 399 बहुत है
राजबंशी नगर 371 बहुत खराब है
समनपुरा 440 खतरनाक है
पूर्णिया मरियम नगर 426 बहुत खराब है
राजगीर डांगी टोला 330 बहुत खराब है
सहरसा पुलिस लाइन ——–
समस्तीपुर डीएम ऑफिस 432 बहुत खराब है
सासाराम दादा पीर 190 ठीक नहीं है
सीवान चित्रगुप्त नगर 457 बहुत खराब है
वायु गुणवत्ता सूचकांक को कई वर्गों में बांटा गया है। वर्ग के अनुसार AQI के प्रभाव को भी निर्धारित किया जाता है। आपके जिले के AQI का क्या असर होगा लिस्ट में देखें-
AQI का रेंज हवा का हाल स्वास्थ्य पर संभावित असर 
0-50 अच्छी है बहुत कम असर
51-100 ठीक है संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200 अच्छी नहीं है फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300 खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400 बहुत खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500 खतरनाक है स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा

Check Also

UP में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, बिहार में बर्फीली हवाओं ने किया नए साल का स्वागत, पढ़ें IMD का अपडेट

Weather Forecast: यूपी और बिहार में अगले कुछ दिनों में ठंड के तेवर और ज्यादा …