Sunday , January 5 2025

pTorn ने भारत में लॉन्च किया अपने ये ज़बरदस्त वायरलेस ईयरबड, किमत जान हो जानेंगे हैरान

pTron ने भारत में नया ट्रू वायरलेस ईयरबड, Basspods P481 लॉन्च कर दिया है। इस में आपको 60 घंटे तक का प्लेबैक टाइम के साथ ENC की सुविधा दी जाएगी।इसके अलावा इन बड्स में IPX4 रेटिंग और 400mAh की बैटरी मिलती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

pTron Bassbods P481 के स्पेसिफिकेशंस

pTron Basspods P481 में इन-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं, जिसमें हर एक बड का वजन केवल 3.4 ग्राम है। इसमें आपको कॉम्पैक्ट और हल्का चार्जिंग केस मिलता है, जिसका वजन केवल 29.4 ग्राम है। डिजाइन की बात करें तो इसमें साटन फिनिश के साथ पसीने और पानी से सुरक्षा के लिए IPX4 रेटिंग भी मिलती है, जिससे आप इसे जिमिंग या वर्कआउट के समय इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको टच कंट्रोल मिलता है, जो ईयरबड्स में से कॉल का जवाब देने/कट करने, संगीत चलाने/रोकने और गाने को आगे या पीछे जाने में मदद करता है। इस इयरबड्स में 10mm डायनेमिक ड्राइवर हैं, जो डीप बास, क्लियर वोकल्स और बेहतर ट्रेबल आउटपुट देने का वादा करते हैं।

मिलती है ENC की सुविधा

pTron के नए इयरबड्स में एनवायरनमेंट नॉइज कैंसिलेशन (ENC) और हाई-रिज़ॉल्यूशन ऑडियो क्षमता मिलती है। इसके अलावा, इयरबड्स कॉल के लिए HD डुअल माइक सेटअप देते हैं। इसके अलावा, ईयरबड्स में 50ms की लो लेटेंसी की सुविधा है। इसके चार्जिंग केस में 400mAh की बैटरी है। हर इयरबड में में 40mAh की बैटरी है और पूरी तरह से चार्ज होने में 1.5 घंटे लगते हैं। इन ईयरबड्स में चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट भी है। बता दें कि Basspods P481 को एक बार चार्ज करने पर 60 घंटे की प्लेबैक टाइम मिलता है PTron Basspods P481 ब्लूटूथ वर्जन 5.3 के साथ आता है, जिसकी रेंज 10 मीटर है।

pTron Basspods P481 की कीमत

pTron Basspods P481 को आप 899 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते है।बता दें कि ये ईयरबड्स भारत में फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

Check Also

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का …