Saturday , January 4 2025

 जेल अधीक्षक हामिद अख्तर से सोमवार को इस मामले में  ईडी करेगी पूछताछ, पढ़े पूरी ख़बर

रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक हामिद अख्तर से ईडी के रांची जोनल कार्यालय में सोमवार को पूछताछ होगी। ईडी ने पूर्व में भी जेल अधीक्षक को नोटिस भेजा था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए थे। दूसरी बार प्रवर्तन निदेशालय ने गृह व कारा विभाग के जरिए जेल अधीक्षक को नोटिस भेजा है। इस मामले में होगी जेल अधीक्षक से पूछताछ ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल के वकालतनामें को गलत तरीके से एफीडेविट करने के मामले में जेल अधीक्षक से पूछताछ होगी। वहीं बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को इलाज के बाद भी रिम्स से जेल शिफ्ट नहीं किए जाने को लेकर रांची के जेल अधीक्षक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। रिम्स ने पंकज मिश्रा को डिस्चार्ज कर दिया है, इसके बावजूद उन्हें अब तक रिम्स से जेल नहीं भेजा गया है।
पंकज मिश्रा प्रकरण को लेकर भी बढ़ेगी मुश्किल गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने पहले भी नोटिस भेजकर होटवार जेल के अधीक्षक को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। ईडी ने उन्हें गृह एवं कारा विभाग के जरिए नोटिस भेजा है। उनसे गलत एफीडेविट करने के मामले में पूछताछ की जाएगी। केवल यही नहीं। पंकज मिश्रा मामले में भी जेल अधीक्षक मुश्किलों में घिर सकते हैं। पंकज मिश्रा को रिम्स प्रबंधन द्वारा फीट  घोषित करते हुए डिस्चार्ज किया जा चुका है लेकिन वे अब तक वापस जेल नहीं गए। कहा जा रहा है कि अब सीआरपीएफ की मदद ली जाएगी।  

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …