लाॅरेंस बिश्नोई ग्रुप के रोहित गोदारा ने ताराचंद कड़वासरा के पूरे परिवार से मांगी माफी, कहा…
राजस्थान में शनिवार को गैंगस्टर राजू ठेहट फायरिंग मामले में अपनी बेटी से मिलने आए ताराचंद कड़वासरा की मौत पर माफी मांगते हुए खेद जताया है। लाॅरेंस बिश्नोई ग्रुप के रोहित गोदारा ने ट्वीट कर कहा- राम राम सभी भाइयों को, भाईयो राजू ठेहट की हत्या हुई है। इसकी हत्या हमने की है। क्योंकि यह हमारा दुश्मन था। इसका हमें कोई खेद नहीं है। लेकिन इसके साथ जो ताराचंद जी का निधन हुआ है। उससे हमारी कोई दुश्मनी नहीं थी। इस घटना को लेकर मैं उनसे और उनके पूरे परिवार और पूरे समाज से माफी मांगता हूं। मैं इसके परिवार की हर तरह सहयोग करने की कोशिश करूंगा। क्योंकि लड़ाई हमारे और हमारे दुश्मनों की आपस में थी। इनका निधन का हमें खेद है। इस नुकसान की भरपाई तो हम नहीं कर सकते, इनसे हमारा कोई लेन देन नहीं था। भगवान उनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें। बता दें, ताराचंद कड़वासरा अपनी बेटी से मिलने के लिए सीकर आए हुए थे। उनकी बेटी कोचिंत संस्थान में पढ़ाई कर रही थी। उनके मारे जाने पर कोचिग संस्थान सीएलसी ने मुफ्त में कोचिंग कराने की घोषणा की है।
शनिवार को राजू ठेहट की कर दी थी हत्या
बता दें, शनिवार को कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। चार बदमाशों ने दिनदहाड़े राजू ठेहट को गोली मारी और पिस्टल लहराते हुए भाग गए। बदमाशों ने घटनाक्रम का वीडियो बना रहे ताराचंद बड़वासरा की गोली मारकर हत्या कर दी। उसकी कार को लेकर भाग गए। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए है। मामले की जांच कर रहे है।
पुलिस दे रही है दबिश
डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि 4 संदिग्धों की पहचान कर ली गई है। शनिवार देर रात सीकर के नीममकाथाना में देर रात बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश जारी थी। लेकिन फिलहाल पुलिस के शिकंजे से बदमाश बाहर है। राजस्थान पुलिस ने हरियाणा बोर्डर पर नाकांबदी की है। पुलिस के आला अधिकारी मय जाब्ते के साथ धरपकड़ कर रहे है। लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली है।