Friday , October 18 2024

जानें कब तक है अडानी समूह के ओपन ऑफर की डेडलाइन…

मीडिया हाउस नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) के अधिग्रहण में जुटे अडानी समूह के ओपन ऑफर की डेडलाइन 5 दिसंबर को खत्म होने वाली है। इससे पहले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को NDTV के शेयर में मुनाफावसूली हावी रही।
NDTV के शेयर में लगातार छह दिनों से अपर सर्किट लग रहा था। हफ्ते के शुरुआती चार कारोबारी दिन में NDTV के शेयर में 20 फीसदी तक की तेजी आई है। वर्तमान में कंपनी का शेयर भाव 2 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया और कारोबार के दौरान यह 408 रुपये के लो लेवल तक गया। इस्तीफों की झड़ी: मीडिया हाउस NDTV में इस हफ्ते इस्तीफे की झड़ी सी लग गई है। चैनल के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने प्रवर्तक समूह की कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद NDTV हिंदी के चर्चित एंकर रवीश कुमार ने भी चैनल का साथ छोड़ दिया। अडानी समूह ने किया है अधिग्रहण: इस साल अगस्त महीने में अडानी समूह ने NDTV के अधिग्रहण का ऐलान किया था। अधिग्रहण की प्रक्रिया दो तरीके से की गई है। पहली प्रक्रिया में अप्रत्यक्ष रूप से 29.18 फीसदी हिस्सेदारी को अडानी समूह ने अपने नाम किया तो वहीं बाकी की हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर का ऐलान किया गया। ओपन ऑफर 22 नवंबर को शुरू हुआ था और 5 दिसंबर को बंद होगा। इसी के साथ अब अडानी समूह एनडीटीवी का सबसे बड़ा शेयरधारक बन गया है, जो इसे कंपनी के नियंत्रण के करीब ले गया है।

Check Also

Amazon Prime और Flipkart प्लस मेंबर बन कर लूट लो डील्स, स्टेप बाय स्टेप जानें कैसे लें मेंबरशिप

Amazon Prime and Flipkart Plus Membership : क्या आप भी आज फ्लिपकार्ट या अमेजन की …