बिहार में मौसम में हो रहे लगातार बदलाव और धुंध कोहरे के चलते वायु गुणवत्ता का स्तर गिरता जा रहा है। सूबे के कई शहरों में सोमवार सुबह धुंध और कोहरे के चलते आसमान साफ दिखाई नहीं दे रहा है। पॉल्यूशन का बढ़ता स्तर भी स्थिति को और गंभीर बना रहा है। बिहार के ज्यादातर जिलों में सोमवार सुबह 10 बजे AQI 300 के पार दर्ज किया गया जो बहुत खराब स्थिति की ओर इशारा करता है। आज सुबह सूबे के 5 जिलों में AQI 400 के पार दर्ज किया गया। आगामी कुछ दिनों में 400 के पार AQI वाले जिलों की संख्या बढ़ सकती है। बिहार की राजधानी पटना में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार दर्ज किया गया।
तापमान में गिरावट और मौसम में हो रहे परिवर्तन का असर लगातार वसायु गुणवत्ता पर पड़ता रहेगा। सूबे के ज्यादातर शहरों में AQI प्रभावित स्थिति में बनी रहेगी। AQI के कैटेगरी के मुताबिक बिहार में वायु गुणवत्ता की स्थितिन चिंताजनक है। दिल्ली और बड़े शहरों के मुकाबले भी बिहार में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है।
शहर
स्थान
AQI
हवा कैसी है
अररिया
खरहिया बस्ती
डाटा नहीं है
आरा
डीएम ऑफिस
306
बहुत खराब है
औरंगाबाद
गुरुदेव नगर
307
बहुत खराब है
बेगूसराय
आनंदपुर
446
खतरनाक है
बेतिया
कमलनाथ नगर
438
खतरनाक है
भागलपुर
कचहरी चौक
313
बहुत खराब है
मायागंज
325
बहुत खराब है
बिहारशरीफ
डीएम कॉलोनी
367
बहुत खराब है
बक्सर
सेंट्रल जेल
405
खतरनाक है
छपरा
दर्शन नगर
डाटा नहीं है
बहुत खराब है
दरभंगा
टाउन हॉल
411
खतरनाक है
गया
कलेक्टर ऑफिस
277
खराब है
करीमगंज
333
बहुत खराब है
राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान
108
अच्छी नहीं है
हाजीपुर
ओद्योगिक क्षेत्र
286
खराब है
कटिहार
मिर्चाईबाड़ी
डाटा नहीं है
किशनगंज
एसडीओ ऑफिस
187
अच्छी नहीं है
मंगुराहा
वन विभाग गेस्ट हाउस
81
ठीक है
मोतिहारी
गंडक कॉलोनी
367
बहुत खराब है
मुंगेर
टाउन हॉल
284
खराब है
मुजफ्फरपुर
बुद्दा कॉलोनी
360
बहुत खराब है
दाउदपुर कोठी
डाटा नहीं है
डीएम ऑफिस
डाटा नहीं है
पटना
दानापुर डीआरएम ऑफिस
333
बहुत खराब है
शिकारपुर हाई स्कूल
349
बहुत खराब है
तारामंडल
364
बहुत खराब है
मुरादपुर
371
बहुत खराब है
राजबंशी नगर
350
बहुत खराब है
समनपुरा
396
बहुत खराब है
पूर्णिया
मरियम नगर
374
बहुत खराब है
राजगीर
डांगी टोला
305
बहुत खराब है
सहरसा
पुलिस लाइन
393
बहुत खराब है
समस्तीपुर
डीएम ऑफिस
डाटा नहीं है
सासाराम
दादा पीर
200
खराब है
सिवान
चित्रगुप्त नगर
444
खतरनाक है
वायु गुणवत्ता सूचकांक को कई वर्गों में बांटा गया है। वर्ग के अनुसार AQI के प्रभाव को भी निर्धारित किया जाता है। आपके जिले के AQI का क्या असर होगा लिस्ट में देखें-
AQI का रेंज
हवा का हाल
स्वास्थ्य पर संभावित असर
0-50
अच्छी है
बहुत कम असर
51-100
ठीक है
संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200
अच्छी नहीं है
फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300
खराब है
लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400
बहुत खराब है
लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500
खतरनाक है
स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा