Wednesday , September 18 2024

उत्तर प्रदेश: बहराइच में माँ बनी कुमाता, अपने ही नवजात बच्चे को झाड़ियों में फेंका…

बहराइच-रुपईडीहा हाईवे के झिंगहाघाट पुल की झाड़ियों के पास किसी नन्हें बालक के रूदन पर जब लोग पहुंचे तो देखा कि एक नवजात हाथ-पैर चलाकर रो रहा था। किसी मां ने अपने बच्चे को झाड़ियों में छोड़ दिया था। देखते ही देखते तमाशबीनों की भीड़ लग गई। किसी ने नगर कोतवाली के वशीरगंज निवासी नसीबुलहक उर्फ राजा ने रामगांव थाने को मोबाइल फोन से जानकारी दी। सूचना मिलते ही हाईवे पुलिस चौकी से तत्काल पुलिस पहुंच गई। महिला सिपाही ममता कश्यप व रेखा देवी ने बालक को लेकर सुरक्षित किया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने चाइल्ड लाइन व बाल कल्याण समिति को इस नवजात के लावारिस मिलने की सूचना दी। बालक को महिला सिपाहियों की ओर से मेडिकल कालेज ले जाया गया है। जहां बालक का इलाज चल रहा है।

Check Also

सीएम धामी ने सुना ‘मन की बात’ का 111वां संस्करण

सीएम ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की कि इस मानसून सीजन में अधिक से अधिक …