Sunday , December 22 2024

राजस्थान: स्वास्थ्य सहित इन 7 विभागों में 1443 पदों पर शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया, पढ़े डिटेल

राजस्थान में अगले साल जनवरी से शिक्षा, स्वास्थ्य सहित 7 विभागों में 1443 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके तहत संभावित परीक्षा तिथियों की जानकारी राजस्थान लोक सेवा आयोग ने रिलीज की  है. इस दौरान कुल 9 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग जल्द जारी करेगा। यह परीक्षाएं अगले वर्ष जनवरी से जून के दौरान होगी। आयोग के सचिव हरजी लाल अटल के अनुसार 2022 से जुड़ी भर्ती परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित की गई है। इनका विस्तृत कार्यक्रम समयानुसार जारी होगी।  महिला अधिकारिता, संस्कृत शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं माध्यमकि शिक्षा सहित अन्य विभागों में की भर्तियां होगी। जानिए पूरा कार्यक्रम आय़ोग के अनुसार  महिला एवं अधिकारिता विभाग- संरक्षण अधिकारी की परीक्षा तिथि 28 जनवरी होगी। संस्कृत शिक्षा विभाग- वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय की परीक्षा तिथि 29 जनवरी से 1 फरवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग- हास्पिटल केयर टेकर परीक्षा तिथि 10 फरवरी। आक्यूपेशन थैरेपिस्ट परीक्षा तिथि 19 मार्च।  वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक- परीक्षा तिथि 30 अप्रेल,  अधिशासी ग्रेड -4 तथा राजस्व अधिकारी परीक्षा तिथि 14 मई। सहायक अभियंता परीक्षा तिथि 21 मई। सहायक नगर नियोजक भर्ती 16 जून और खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगी। निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होगी परीक्षा राजस्थान लोक सेवा आयोग के अधिकारियों के अनुसार संभावित परीक्षा तिथियों में हालात के हिसाब से परिवर्तन किया जा सकता है। बता दें, राजस्थान लोक सेवा आयोग तय समय पर परीक्षा आयोजित करवाने के लिए जाना जाता है। आयोग के अधिकारियों के अनुसार परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाएगी।  

Check Also

2030 तक 25 लाख नई नौकरियां, 100 अरब डॉलर की होगी भारतीय GCC इंडस्ट्री; नई रिपोर्ट में और क्या दावे?

Indian GCC Industry News: हाल में एक नई रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें दावा किया …