उत्तराखंड के कई शहरों में आयकर विभाग की छापेमारी, बिल्डरों, और उद्योगपत्तियों की उड़ी नींद
उत्तराखंड के कई शहरों में आज गुरुवार को आयकर विभाग की टीमों ने छापेमारी की कार्रवाई की। इनकम टैक्स विभाग की ओर से छापेमारी से बिल्डरों, और उद्योगपत्तियों की नींद उड़ गई। विभाग की ओर से छापेमारी की कार्रवाई बहुत ही गुप्त रखी गई। छापेमारी की कार्रवाई से पहले किसी को कानोंकाम कोई भी सूचना नहीं मिल पाई थी।
मीडिया रिपोर्ट की बात मानें तो देहरादून के 11 ठिकानों में इनकम टैक्स विभाग की ओर से छापेमारी की कार्रवाई की गई। विभाग की टीम ने ऋषिकेश में करीब-करीब छह जगहों पर छापे मारे। सूत्र बताते हैं कि टीम को छापेमारी में कई अहम सुराग हासिल हुए हैं। छापेमारी के दौरान टीम ने जमीन के खरीद-फरोख्त से जुड़े कई दस्तावेज भी खंगाले हैं।
आयकर विभाग के एडिशनल डायरेक्टर ठाकुर मपवाल और डिप्टी डायरेक्टर रितेश भट्ट के नेतृत्व में गुरुवार सुबह से ही छापे की कार्रवाई शुरू हो गयी थी। हालांकि विभागीय अधिकारियों ने छापे के बाबत कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया। सुबह से शुरू हुई इनकम टैक्स रेड के बाद प्रॉपर्टी डीलर, कारोबारियों के बीच खलबली मच गई है।