Wednesday , October 23 2024

उत्तराखंड के इन ज़िलों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, पढ़े पूरी ख़बर

उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप आने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि, भूकंप की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप की तीव्रता 4.7 मैग्नीट्यूड नापी गई है। देहरादून समेत उत्तरकाशी, और टिहरी जिले में रविवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। उत्तरकाशी जिले में आज सुबह 8.33 मिनट पर भूकंप के तेज झटकों से धरती हिल उठी। भूकम्प से चाइना की धरती भी थर्रा उठा। टिहरी और देहरादून जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 रही, जिसका केंद्र टिहरी जनपद में रहा। उत्तरकाशी में इससे पहले भी दो तीन माह पूर्व दो बार हल्के तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से स्थानीय जनमानस खासा भयभीत है। जिले में चिन्यालीसौड़, पुरोला, बड़कोट, भटवाड़ी आदि जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गया। भूकम्प लगभग 3 सेकंड रहा, जिससे लोग दहशत के मारे घरों से बाहर निकल गए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया की भूकंप की तीव्रता हाल ही में आए भूकंप से ज्यादा रही है।  

Check Also

अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा के रूट-किराया तय, बुकिंग के लिए ये नियम लागू

Helicopter Service: रामनगरी में राम के दर्शन करना अब आसान होने जा रहा है। बाबा विश्वनाथ …