Wednesday , October 23 2024

सॉफ्ट टेनिस स्टेट चैंपियनशिप का हुआ भव्य समापन

सानिध्य ने जीते 3 गोल्ड, सासा जीते 5 गोल्ड
अतुल, प्रणव, तनुश्री भी बने चैंपियन
लखनऊ। 28 अक्टूबर। राजधानी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता का आज भव्य समापन हुआ। तीसरे दिन समापन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने खिलाडियों को हर संभव सुविधा देने का वादा किया। इस अवसर खेल मंत्री ने खिलाड़ियों के लिए किए गये काम भी याद दिलाए। इस अवसर पर कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर ने खिलाडियों का पुरस्कार वितरण कर उनका उत्साह वर्धन किया।


इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। भाजपा प्रदेश मंत्री त्रयंबक त्रिपाठी ने वन लाइफ वन मिशन का लक्ष्य देकर देश का नाम ऊंचा करने की अपील की। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजबहादुर ने खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में सरकार की प्रतिबद्धता का उल्लेख किया। इस अवसर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने खिलाडियों को खेल के महत्व पर बोलते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
त्रिपाठी ने कहा की पुरानी कहावत है कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब, लेकिन अब यह कहावत बदल गयी है। योगी सरकार ने खेलों को बहुत महत्व दिया है, जिससे खेल कूद कर करियर बनाया जा सकता है।
इस बीच अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने विजेता खिलाडियों को पुरस्कार देते हुए सरकार द्वारा उनके भविष्य में हर संभव सहायता की घोषणा की। इस अवसर पर आईटी सेल के संयोजक कामेश्वर मिश्रा, खेल निदेशक आर पी सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय सेठी, साफ्ट टेनिस दिग्गज दीपक चावला, यूपी साफ्ट टेनिस एसोसिएशन के चेयरमैन अभिषेक कौशिक, कोषाध्यक्ष राजेश मिश्रा, संयुक्त सचिव प्रमोद जिंदल, विनीत बिसारिया और मनोज कुमार यादव, सुश्री योगिता सिंह, अमितेश प्रताप सिंह, और चीफ रेफरी राजीव शर्मा,पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर यूपी साफ्ट टेनिस एसोसिएशन के सचिव प्रशांत शर्मा और लक्ष्मण अवार्डी खिलाडी शनीष मणि मिश्रा, श्रेयांस कुमार, श्रेया कुमारी, मरियम खान आदि मौजूद रहे।
तीसरे दिन हुए फाइनल मुकाबलों में तनुश्री पांडेय और अतुल पटेल अपने-अपने वर्गों में चैंपियन बने। तनुश्री पांडेय, प्रणव, सासा कटियार ने तेज बुखार के बाद भी शानदार खेल का प्रदर्शन कर गोल्ड जीत लिया। इस प्रतियोगिता में सानिध्य धर द्विवेदी और सासा कटियार ने खेल से सबको कायल बना दिया। इस प्रतियोगिता में सासा कटियार ने 5 गोल्ड समेत 7 मेडल जीते वहीं सानिध्य ने 4 गोल्ड समेत 8 मेडल जीते।
आज हुए फाइनल मुकाबलों में सीनियर मेंस वर्ग में अतुल पटेल ने शनीष मणि मिश्रा को पराजित किया। वहीं सीनियर महिलावर्ग में तनुश्री पांडेय ने मुस्कान को हारकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। वहीं सीनियर मेंस में कांस्य पदक प्रणव मिश्रा और संस्कार केसरवानी ने जीता। महिला वर्ग में कांस्य पदक मरियम खान और नमिता सेठ को मिला।
जूनियर सिंगल्स प्रतियोगिता में सानिध्य धर द्विवेदी ने कड़े मुकाबले में प्रणव मिश्रा को हराकर गोल्ड जीत लिया। जूनियर गर्ल्स वर्ग में सासा कटियार ने संतुष्टि को हराकर अपने गोल्ड की गिनती बढ़ा ली।

Check Also

अब आसमान में उड़ान भरेगा यूपी का पहला ‘शंख’! सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Shankh Airline : भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा …