Friday , December 27 2024

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में BSF के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

आए दिन पाकिस्तान से घुसपैठ की खबरें आती रहती हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, अनूपगढ़ सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात शेरपुर बॉर्डर पोस्ट के इंटरनेशनल पिलर नंबर 372 के पास एक पाकिस्तानी युवक तारबंदी के बेहद नजदीक आ गया था। BSF के जवानों ने उसे रुकने के लिए कहा लेकिन वो तारबंदी के और नजदीक आता जा रहा था। पुलिस ने बताया कि जब वो नहीं रुका तो BSF के जवानों ने उसपर गोलियां चला दीं। पुलिस ने बताया कि इस घटना की जानकारी BSF ने देर रात को दी। आज सुबह पाकिस्तानी युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में भेजा गया। BSF के सहायक कमांडेंट मुरलीधर की रिपोर्ट पर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक के पास कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव BSF द्वारा फ्लैग मीटिंग कर पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंपने के प्रयास किए जाएंगे।

Check Also

सेना मुख्यालय से क्यों हटाई गई 1971 की विक्ट्री पेंटिंग? विवाद पर आर्मी ने तोड़ी चुप्पी

1971 Victory Painting real Location: नई दिल्ली में स्थित सेना मुख्यालय से विक्ट्री पेंटिंग हटाने …