Saturday , January 4 2025

लालू यादव ने इस बात को ले कर किया प्रधानमंत्री मोदी पर हमला, पढ़े पूरी ख़बर

सिंगापुर में अपना इलाज कराने गए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रुपए की गिरती कीमत पर चिंता जताई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 61 पैसे टूट गया और 83.01 रुपए प्रति डॉलर पर बंद होने के बाद लालू यादव ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
लालू यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए लिखा है कि डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया ऐतिहासिक रूप से सबसे कमजोर। डॉलर के मुकाबले रुपया बुरी तरह टूट कर पहली बार पहुंचा 83 के पार। तों-रात नोटबंदी कर देश और देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले गिरते रुपए पर मुंह नहीं खोल रहे है। गरीबी,बेरोजगारी और महंगाई पर तो वो कभी बोलते ही नहीं। बता दें कि लालू यादव को किडनी, लीवर और हार्ट संबंधी बीमारियां हैं। कई दिनों तक वे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती रहे थे। डॉक्टरों ने उन्हें सिंगापुर जाकर इलाज कराने की सलाह दी थी।

Check Also

Mahakumbh में आतंकी हमले की धमकी, प्रयागराज में सुरक्षा में क्या-क्या बदलाव?

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों द्वारा खास इंतजाम किया …